Advertisement
26 January 2021

किसान आंदोलन: शरद पवार ने केंद्र को ठहराया जिम्मेदार; पंजाब सीएम ने की दिल्ली खाली करने की अपील

कृषि कानूनों के खिलाफ गणतंत्र दिवस के दिन किसानों की ओर से निकाली गई ट्रैक्टर रैली के दौरान हुई हिंसा का कई नेताओं ने आलोचना की है। पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह और एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने भी इस पर टिप्पणी की है।

पंजाब के सीएम अमरिंदर सिंह ने कहा कि दिल्ली में चौंकाने वाले दृश्य। कुछ तत्वों द्वारा हिंसा अस्वीकार्य है। यह शांतिपूर्ण ढंग से विरोध कर रहे किसानों द्वारा उत्पन्न सद्भावना को नकार देगा। किसान नेताओं ने खुद को अलग कर लिया और ट्रेक्टर रैली को स्थगित कर दिया। मैं सभी वास्तविक किसानों से दिल्ली को खाली करने और सीमाओं पर लौटने का आग्रह करता हूं।

एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार ने कहा कि आज दिल्ली में जो हुआ कोई भी उसका समर्थन नहीं करता परंतु इसके पीछे के कारण को भी नज़रअंदाज नहीं किया जा सकता। पिछले कई दिनों से किसान धरने पर बैठे थे, भारत सरकार की ज़िम्मेदारी थी कि सकारात्मक बात कर हल निकालना चाहिए था। वार्ता हुई लेकिन कुछ हल नहीं निकला।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: किसान नेता, किसान आंदोलन, कृषि कानून, हिंसा, Farmer leaders' statement, farmers Movement, farmers violence, Rahul Gandhi
OUTLOOK 26 January, 2021
Advertisement