किसानों पर बोले अमित शाह- आंदोलन राजनीतिक नहीं
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा है कि उन्हें किसानों का ये आंदोलन ‘राजनीतिक' नहीं लगता है। उन्होंने कहा कि आंदोलन के लिए न उन्होंने कभी ऐसा कहा है और न ही अब कह रहे हैं। वहीं, बीजेपी के कई नेता किसानों के प्रदर्शन को राजनीति से प्रेरित बता चुके हैं।
हैदराबाद निकाय चुनाव को लेकर चुनाव प्रचार करने पहुंचे अमित शाह ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए यह बात कही। उन्होंने कहा कि मैं इतना साफ करना चाहता हूं कि तीनों बिल किसानों के भले के लिए है। राजनीतिक विरोध जिन्हें करना है, वो कर सकते हैं। मैंने किसानों के विरोध प्रदर्शन को कभी राजनीतिक नहीं कहा और न ही कहना चाहता हूं।
बता दें कि किसान दिल्ली के पास सिंघु बॉर्डर पर जमे हुए हैं। उन्होंने गृह मंत्री के उस आग्रह को भी ठुकरा दिया जिसमें उन्हें दिल्ली के निरंकारी मैदान में आंदोलन करने को कहा गया था। किसानों ने कहा कि हम रामलीला मैदान या जंतर मंतर पर प्रदर्शन करना चाहते हैं। किसानों ने अब दिल्ली की घेराबंदी करने की बात कही है।