मेरे गले लगने से डरते हैं भाजपा सांसद, देखते ही हो जाते हैं दो कदम पीछे: राहुल गांधी
अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का प्रधानमंत्री मोदी को गले लगाने की घटना अब तक सियासी बहस का मुद्दा बना हुआ है। इस बीच राहुल गांधी ने बुधवार को कहा कि भाजपा के सांसद उन्हें देखकर 2 कदम पीछे हो जाते हैं।
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, राहुल ने कहा, “आजकल भाजपा नेताओं को डर लगता कि कहीं मैं उन्हें गले ना लगा लूं।”
बता दें कि पिछले सप्ताह अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान राहुल गांधी ने अपने संबोधन के बाद अचानक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गले लगा लिया था। राहुल गांधी की इस हरकत की भाजपा नेताओं ने काफी आलोचना की थी। राहुल गांधी ने कहा था कि भाजपा नेताओं के विचार उनसे अलग हो सकते हैं लेकिन वह उनसे नफरत नहीं करते हैं।
एक किताब के विमोचन के अवसर पर उन्होंने कहा, “आप अपनी पूरी ताकत से किसी का विरोध कर सकते हैं लेकिन उससे नफरत करना आपका व्यक्तिगत चयन है और मुझे लगता है कि यह समझना बहुत जरूरी है। मैं आडवाणी जी से असहमत हो सकता हूं और देश के प्रति मेरे विचार भी इनसे अलग हो सकते हैं। मैं आडवाणी जी के विचारों का पुरजोर विरोध कर सकता हूं लेकिन मुझे इनसे नफरत करने की कोई जरूरत नहीं है।”
किताब विमोचन के इस मौके पर राहुल गांधी के अलावा वरिष्ठ भाजपा नेता लाल कृष्ण आडवाणी भी उपस्थित थे।
कांग्रेस अध्यक्ष ने आगे कहा कि वह आडवाणी को गले लगा सकते हैं और उनसे लड़ भी सकते हैं।
गांधी ने मुस्कुराते हुए कहा, "यह बहुत दिलचस्प है मैं जब भी भाजपा के सांसदों के करीब आता हूं, वे दो कदम हटते हैं... हमें सावधान रहना होगा कि वह हमें गले लगाने आ रहा है।"