Advertisement
03 July 2016

मोदी की मदद करके खुद को गुनहगार महसूस करता हूं: जेठमलानी

File Photo PTI

देश के जाने माने वकील और पूर्व केंद्रीय मंत्री राम जेठमलानी ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सीधा हमला बोला। जेठमलानी ने रविवार को लखनऊ में समाजवादी सिंधी समाज के प्रान्तीय अधिवेशन में शिरकत करते हुए कहा कि मोदी को प्रधानमंत्री बनाने में उनका भी सहयोग रहा है, क्योंकि इस भाजपा नेता ने लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान विदेशी बैंकों में जमा धन को भारत वापस लाने का वादा किया था। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री बनने के बाद मोदी कालाधन वापस नहीं लाए, जिसकी उन्हें काफी पीड़ा है। अब एेसा लगता है कि मोदी अपना वादा पूरा नहीं करेंगे। पूर्व केंद्रीय कानून मंत्री ने कहा, मैं अपने आपको ठगा हुआ महसूस करता हूं और खुद को गुनहगार मानता हूं कि मैंने मोदी की मदद की। मैं आपके बीच यह भी कहने आया हूं कि आप लोग प्रधानमंत्री की बातों का भरोसा न करें। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की छवि साफ-सुथरी है और वह देश का भविष्य हैं।

 

अधिवेशन में सपा के राज्यसभा सदस्य अमर सिंह ने कहा कि वह जेठमलानी का बहुत सम्मान करते हैं, क्योंकि वह हमेशा न्याय की बात करते हैं। उन्होंने सिन्धी सभा के प्रतिनिधियों को उत्तर प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने का आह्वान किया ताकि समाजवादी पार्टी लगातार दूसरी बार सत्ता में आ सके। इस मौके पर सिन्धी समाज ने सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव को संबोधित एक मांगपत्र भी सौंपा। इसमें इस समाज को सरकार तथा संगठन में प्रतिनिधित्व देने, प्रदेश में रहने वाले 35 लाख सिन्धियों के विकास के लिए कल्याण बोर्ड गठित करने, सिन्धियों को अल्पसंख्यक का दर्जा देने इत्यादि मांगें प्रमुख रूप से शामिल थीं।

Advertisement

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: राम जेठमलानी, पूर्व केंद्रीय कानून मंत्री, लोकसभा चुनाव, कालाधन, नरेंद्र मोदी, गुनहगार, ठगा, अमर सिंह, समाजवादी सिंधी समाज, प्रान्तीय अधिवेशन, सिन्धी कल्याण बोर्ड, Eminent lawyer, Ram Jethmalani, cheated, Prime Minister, Narendra Modi, blackmoney, regional convention
OUTLOOK 03 July, 2016
Advertisement