Advertisement
22 April 2025

राहुल गांधी के लिए विदेशी अपने हैं और 'अपने देश के लोग बेगाने' : केशव प्रसाद मौर्य

उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि राहुल गांधी के लिए विदेशी अपने हैं और ‘अपने देश के लोग बेगाने’।

मौर्य ने मंगलवार को अपने आधिकारिक “एक्स” खाते पर एक पोस्ट में कहा “ राहुल गांधी के लिए विदेशी अपने हैं और ‘अपने देश के लोग बेगाने’।” उन्होंने इसी पोस्ट में कहा “कड़वी सच्चाई यह है कि संविधान की किताब की आड़ लेकर वह लगातार अपने नेतृत्व की कमी को छिपाने का नाहक प्रयास कर रहे हैं।”

मौर्य ने कहा कि इस किताब को लेकर दर-दर भटकने के बावजूद उनको कोई फायदा नहीं मिलने वाला। ‘‘अब देश-विदेश में उनको कोई भी गंभीरता से नहीं लेता है।’’

Advertisement

उप मुख्यमंत्री ने कहा कि राहुल गांधी की छवि एक मसखरा नेता की बन चुकी है और कांग्रेस के कई नेता भी यह सच महसूस करते हैं। उन्होंने कहा ‘‘लेकिन 50 से ज़्यादा चुनाव पार्टी को हराने के बाद भी कांग्रेस के इस शाही परिवार के गांधी पर कोई उंगली नहीं उठा सकता।”

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Rahul Gandhi, foreigners, 'people of his own country are strangers', Keshav Prasad Maurya
OUTLOOK 22 April, 2025
Advertisement