Advertisement
31 October 2020

कांग्रेस विधायक का सिंधिया पर आरोप, 50 करोड़ रूपये और मंत्री पद का दिया था ऑफर

File Photo

पूर्व वन मंत्री और गंधवानी से कांग्रेस विधायक ने ज्योतिरादित्य सिंधिया पर आरोप लगाया है कि उनको भी भाजपा में शामिल होने के लिए आॅफर दिया गया था। इस ऑफर में 50 करोड़ रुपये और मंत्री पद शामिल था। उनके इस आॅफर को ठुकरा दिया था। राज्य में 28 सीटों पर उपचुनाव के लिए तीन नबंबर को मतदान होना है। 

शुक्रवार को उपचुनाव के प्रचार के दौरान  सिंघार ने यह बात कही थी कि भाजपा ने उनको भी ऑफर दिया था, उसके बाद मध्य प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष वी डी शर्मा ने उनसे पूछा था कि वे बताये कि किसने आॅफर दिया था। इसके जवाब में सिंघार ने धार में एक पत्रकारवार्ता का आयोजन कर सिंधिया का नाम लिया है। 

सिंघार ने कहा कि भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ने यह जानना चाहा था कि आखिर में यह ऑफर मुझे किसने दिया था। इसलिए मैं आज इस बात का खुलासा  करने जा रहा हूं कि मुझे यह आॅफर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दिया था। उन्होंने मुझे कहा गया था कि कांग्रेस में अब कैरियर नहीं रह गया है। भाजपा में मेरी बात हो गई है, 50 करोड़ मिलेंगे। लेकिन मैंने सिंधिया को कह दिया था कि मेरे परिवार में सच्चाई की राजनीति है। मैं जमुना देवीजी का भतीजा हूं और उन्होंने कभी भी सच्चाई से अलग होकर राजनीति नहीं की। ऐसे मेरे अंदर संस्कार है और इसी के लिए मैं काम करूंगा। कांग्रेस पार्टी के लिए काम करूंगा। अवसरवादी और विश्वासघात वाली राजनीति मैं नहीं करता।

सिंधिया ने  पद के लिए कांग्रेस छोड़ी 


उन्होंने कहा, कांग्रेस की लहर से भाजपा बौखला गई है। विधायकों की खरीद-फरोख्त का दौर शुरू कर दिया है। इस तरह से यह एक घटनाक्रम सामने आ रहा है। मैं सिद्धांत की राजनीति करता हूं। मैं अपने मातृ संगठन से कभी धोखा नहीं कर सकता हूं, मैंने सिंधिया से कहा कि आप अवसर देखते हैं, मैं नहीं।  सिंधिया ने जन हितैषी भावना के लिए कांग्रेस नहीं छोड़ी बल्कि पद प्रतिष्ठा और खुद के भविष्य को सुरक्षित रखने के लिए कांग्रेसी छोड़ी है।
अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Jyotiraditya Scindia, Offered 50 crores, Congress MLA, Madhya Pradesh, Kamal Nath, मध्यप्रदेश उपचुनाव, कांग्रेस ज्योतिरादित्य सिंधिया
OUTLOOK 31 October, 2020
Advertisement