बीजेपी ने सुशील मोदी को राज्यसभा उम्मीदवार बनाया, पासवान के निधन के बाद से खाली थी सीट
बिहार विधानसभा चुनाव परिणाम के बाद जब शपथ ग्रहण समारोह हुआ तो भारतीय जनता पार्टी के नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी नदारत दिखे। ये पहले से तय था कि वो इस बार नीतीश के सहयोगी के तौर पर उपमुख्यमंत्री नहीं बनाए जाएंगे। अब आखिरकार सुशील मोदी का प्रमोशन तय कर लिया है। सुशील मोदी अब राज्यसभा के रास्ते केंद्र की राजनीति में जाएंगे।
पार्टी ने सुशील कुमार मोदी को अपना राज्यसभा का उम्मीदवार चुना है। लोकजनशक्ति पार्टी के दिवंगत नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान के निधन के बाद से ये सीट खाली थी। लेकिन चिराग के बिहार चुनाव में अलग लड़ने फैसले की वजह से अब शायद बीजेपी ने एलजेपी किनारे करने का रास्ता तैयार कर लिया है।
निर्वाचन आयोग की अधिसूचना के मुताबिक तीन दिसंबर नामांकन की अंतिम तिथि है। जबकि 28, 29 व 30 नवंबर को अवकाश घोषित होने के कारण उस दिन नामांकन पत्र नहीं दाखिल किया जाएगा।