Advertisement
07 June 2019

पूर्व केंद्रीय मंत्री ने राहुल गांधी को लिखा पत्र, कहा- मुझे दें कांग्रेस की कमान

File Photo

लोकसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के इस्तीफे को जहां पार्टी ने ठुकरा दिया था, वहीं अब पूर्व केंद्रीय मंत्री असलम शेर खान ने इस जिम्मेदारी को उठाने की इच्छा जाहिर की है। उन्होंने राहुल को बकायदा चिट्ठी लिखकर अपील की है कि उन्हें 2 साल के लिए मौका देकर देखा जाए।

'इस वक्त कांग्रेस को साहस की जरूरत'

पूर्व ओलंपियन असलम ने कहा, 'अगर आप नेहरू-गांधी परिवार के बाहर से किसी को चाहते हैं, मुझे यह अवसर दीजिए, क्योंकि कोई आगे नहीं आ रहा है। मैंने चिट्ठी में लिखा है कि मुझे दो साल के लिए मौका दीजिए। कांग्रेस का राष्ट्रवाद से फिर से जुड़ना जरूरी है।'

Advertisement

असलम ने कहा, 'जब कांग्रेस फिर हार गई तो मैंने चिट्ठी लिखी। जब राहुल गांधी ने कहा कि वह पद से हटना चाहते हैं और कोई और, उनके परिवार से बाहर का व्यक्ति यह जिम्मेदारी संभाले, तो मुझे यह अवसर के रूप में दिखा।' उन्होंने कहा, 'कांग्रेस को इस वक्त साहस की जरूरत है, किसी को आगे आने की जरूरत है। इसलिए मैंने राहुल को चिट्ठी लिखी अगर वह पद पर बने रहना चाहते हैं, रह सकते हैं, लेकिन अगर वह कुछ और सोच रहे हैं, तो उसका सम्मान किया जाना चाहिए।'

52 सीटों पर सिमटी कांग्रेस

हाल ही में संपन्न लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को 52 सीटों पर संतोष करना पड़ा है। इस बार भी वह मुख्य विपक्षी पार्टी बनने से दूर रह गई है। हार के बाद अध्यक्ष राहुल गांधी ने इस्तीफे की पेशकश की थी जिसे पार्टी ने सर्वसम्मति से ठुकरा दिया।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Former minister, aslam sher khan, rahul gandhi, congress
OUTLOOK 07 June, 2019
Advertisement