03 August 2022
महाराष्ट्र सियासी संकट: उद्धव ठाकरे बोले- शिवसेना को खत्म करने के नए प्रयास
शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने बुधवार को कहा कि अतीत में शिवसेना को विभाजित करने के प्रयास किए गए थे, लेकिन नए लोगों का उद्देश्य पार्टी को खत्म करना है।
ठाकरे ने अपने आवास मातोश्री में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि उन्हें न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है। ठाकरे के नेतृत्व वाले एक धड़े ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाले बागी विधायकों को अयोग्य ठहराने की मांग को लेकर सुप्रीम कोर्ट का रुख किया था।
बता दें कि एकनाथ शिंदे के मुख्यमंत्री बनने के बाद भी महाराष्ट्र में अभी सियासी खींचतान खत्म नहीं हुई है। उद्धव ठाकरे ने जहां शिंदे गुट को गद्दार बताया वहीं आदित्य ठाकरे का कहना है कि जल्द ही यह नई महाराष्ट्र सरकार गिर जाएगी।