Advertisement
24 July 2025

ब्रिटेन के साथ भगोड़ा प्रत्यर्पण समझौते की भी जरूरत: कांग्रेस

कांग्रेस ने भारत और ब्रिटेन के बीच मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) पर हस्ताक्षर से पहले बृहस्पतिवार को कहा कि विजय माल्या, नीरव मोदी और ललित मोदी जैसे लोगों को भारत वापस लाने के लिए ‘‘भगोड़ा प्रत्यर्पण समझौता’’ की भी जरूरत है।

पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने कटाक्ष किया कि मोदी सरकार की ‘‘भगोड़ानॉमिक्स’’ के ये तीन बड़े सितारे अपनी घर वापसी का इंतजार कर रहे हैं।

भारत और ब्रिटेन बृहस्पतिवार को लंदन में एक मुक्त व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर करेंगे। इससे श्रम-प्रधान उत्पादों जैसे चमड़ा, जूते और कपड़ों का रियायती दरों पर निर्यात संभव होगा जबकि ब्रिटेन से व्हिस्की और कारों का आयात सस्ता हो जाएगा।

Advertisement

यह समझौता दोनों अर्थव्यवस्थाओं के बीच व्यापार को 2030 तक दोगुना करके 120 अरब डॉलर तक पहुंचाने में मदद करेगा।

जयराम रमेश ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘प्रधानमंत्री मोदी की मौजूदगी में आज लंदन में भारत-ब्रिटेन एफटीए (मुक्त व्यापार समझौता) पर हस्ताक्षर होंगे। लेकिन भारत को ब्रिटेन से एक और भी जरूरी एफटीए करना चाहिए- ‘फ्यूजिटिव ट्रांसफर एग्रीमेंट’ (भगोड़ा प्रत्यर्पण समझौता)।"

उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा, ‘‘ आखिरकार, मोदी मॉडल की भगोड़ानॉमिक्स के तीन बड़े स्टार, विजय माल्या, नीरव मोदी और ललित मोदी -अब भी अपनी घर वापसी का इंतज़ार कर रहे हैं और यह भी संभव है कि इस सूची में कुछ और नाम जल्द जुड़ जाएं।’’

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Fugitive extradition, Britain, Congress
OUTLOOK 24 July, 2025
Advertisement