Advertisement
28 November 2020

किसानों को देंगे पूरी कानूनी सहायता, 20 हजार से ज्यादा किसानों पर एफआईआर दर्ज करना शर्मनाक- कांग्रेस

File Photo

हरियाणा के विभिन्न थानों में पुलिस द्वारा लगाए बेरिकेड हटाने पर 20 हजार से ज्यादा किसानों पर एफआईआर दर्ज करने की कड़ी निंदा करते हुए कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और मुख्य प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कांग्रेस पार्टी की ओर से आंदोलनकारी किसानों को झूठे केसों के खिलाफ हरसंभव कानूनी सहायता सुलभ करवाने की घोषणा की है।

हरियाणा पुलिस द्वारा चलाई जा रही वॉटर कैनन को बंद करने वाले 26 वर्षीय किसान नवदीप सिंह पर हत्या के प्रयास का मामला दर्ज करने को शर्मनाक बताते हुए सुरजेवाला ने कहा कि हरियाणा की खट्टर-चौटाला सरकार सत्ता के अहंकार में पागल हो गई है और उसके लिए सही-गलत का भेद ख़त्म हो गया है। उन्होंने प्रश्न किया कि खट्टर-दुष्यंत चौटाला सरकार किसान पर सर्दी के मौसम में ‘वॉटर केनन’ चलाएं, वो तो ठीक है और जब एक नौजवान उन ‘वॉटर केनन’ को बंद करे, उलटे उसी पर ‘हत्या के प्रयास’ का आरोपी बना दिया जाए, यह कहाँ का न्याय हो सकता है। ऐसी हरकत पर भाजपा-जजपा सरकार को शर्म से डूब मरना चाहिए।

सुरजेवाला ने कहा कि मुख्यमंत्री खट्टर-उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला किसानों पर वॉटर केनन चलवा रहे हैं, बड़े-बड़े पत्थर लगा रास्ता रुकवा रहे हैं, मिट्टी के ढेर लगा सड़कें पटवा रहे हैं, कँटीले तार लगवा कर बैरीयर -बाधा डलवा रहे हैं, लेकिन धरती पुत्र हज़ारों किसानों पर झूठे केस दर्ज किये जा रहे हैं।

Advertisement

तीनों किसान विरोधी काले क़ानूनों को ख़त्म करने के आंदोलन में किसानों पर हो रही ज्यादतियों के बावजूद जजपा के सरकार में बने रहने का हवाला देते हुए सुरजेवाला ने कहा कि हरियाणा का इतिहास दुष्यंत चौटाला की 'गद्दारी' को कभी नहीं भूलेगा। उन्होंने याद दिलाया कि जिस किसान वर्ग को बहला-फुसला कर जजपा ने भाजपा के खिलाफ वोट लिए, किसानों का कर्ज माफ करने का वचन दिया, आज जब वही किसान सड़कों पर पुलिस की लाठियों और अश्रु गैस के बीच अपने हक़ों के लिए जूझ रहा है और उसके बावजूद जज़पा सत्ता के फ़ेविकोल से चिपक भाजपा की गोद में जमी बैठी है।

सुरजेवाला ने किसान आंदोलन पर प्रधानमंत्री मोदी की चुप्पी पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि जब लाखों किसान दिल्ली के सड़कों पर कराह रहे हैं, तब प्रधानमन्त्री को जहाज़ की बजाय ज़मीन पर किसान से बात करनी चाहिए थी। उन्होंने कहा कि कोरोना वैक्सीन वैज्ञानिक और शोधकर्ता ढूंढेंगे, देश का पेट किसान पालेंगे, किन्तु मोदी जी तथा भाजपाई उनके लिए कुछ न करके केवल अपने प्रचार पर ही केंद्रित हैं, जो कि घोर चिंताजनक है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Farmers Protest, Lodging FIR, 20 thousand farmers, Congress, New Farms Act
OUTLOOK 28 November, 2020
Advertisement