Advertisement
11 July 2016

जयराम रमेश ने ही खोला था अडानी का रास्‍ता

google

अडानी ने कहा कि रमेश बुनियादी रूप से गलत बात कर रहे हैं, क्योंकि वह माइन अडानी ग्रुप की नहीं, बल्कि राजस्थान सरकार की है और उनका ग्रुप इसमें महज माइनिंग कॉन्ट्रैक्टर था। 

अंग्रेजी दैनिक इकोनोमिक्‍स टाइम्‍स के अनुसार अडानी ने पलटवार करते हुए कांग्रेस के आरोपों का दो टूक जवाब दिया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने उनके बारे में जो बातें कहीं हैं उनमें तथ्यात्मक गलतियां हैं। अडानी ने आरोप लगाया है कि जयराम रमेश 'राजनीतिक सुविधा' के आधार पर दलील देते हैं।

अडानी ने आगे कहा, ' यह माइन राजस्थान सरकार की है, यह सब तब हुआ, जब राजस्थान में कांग्रेस सरकार थी। इस माइन के लिए मंजूरी खुद जयराम रमेश ने दी थी। अडानी ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी और उनकी इंडस्ट्री के बीच सांठगांठ साबित करने की कांग्रेस की कोशिश पहले भी विफल हो चुकी है।

Advertisement

उल्‍लेखनीय है कि कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि गुजरात में अडानी ग्रुप का एक प्रोजेक्ट पर्यावरण नियमों का कथित उल्लंघन करते हुए लगाया गया। 200 करोड़ रुपये का जुर्माना नहीं चुकाया गया। छत्तीसगढ़ में एक माइनिंग प्रोजेक्ट में ग्रुप का खास ख्याल रखा गया। इस पर अडानी ने कहा कि यूपीए सरकार की ओर से बनाई गई कमेेटी ने जिस जुर्माने की सिफारिश की थी, उसका कोई कानूनी आधार ही नहीं है। अडानी ने कहा कि न तो पिछली और न ही मौजूदा सरकार जुर्माने के आदेश को असल में लागू कर सकती है।

अडानी ने कहा कि अगर पिछली सरकार इतनी ही तैयार थी और आरोप अगर सही थे, तो उन्होंने 9 महीनों से ज्यादा तक इंतजार क्यों किया? एनडीए सरकार ने मामले की जांच में सालभर लगाया। उन्होंने जल्दबाजी नहीं की। इसका मतलब ये लोग अडानी का पक्ष नहीं ले रहे हैं'। सही प्रक्रिया अपना रहे हैं। 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: प्रधानमंत्री, नरेंद्र मोदी, गौतम अडानी, जयराम रमेश, कांग्रेस, भाजपा, राजस्‍थान, छत्‍तीसगढ़, jairam ramesh, pm modi, gautam adani, mining project, chattisgarh, congress, bjp
OUTLOOK 11 July, 2016
Advertisement