गहलोत सरकार के पास पूर्ण बहुमत, पांच साल का कार्यकाल पूरा करेगी: सुरजेवाला
कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने सोमवार को कहा कि राजस्थान में अशोक गहलोत सरकार के पास पूर्ण बहुमत है और वह अपना पांच साल का कार्यकाल पूरा करेगी।
जयपुर में कांग्रेस विधायक दल की महत्वपूर्ण बैठक से पहले संवाददाताओं से बातचीत में सुरजेवाला ने कहा,' गहलोत सरकार स्थिर है, उसके पास पूर्ण बहुमत है और वह पांच साल का अपना कार्यकाल पूरा करेगी।'
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट के बगावती तेवरों के बारे में सुरजेवाला ने कहा कि बीते 48 घंटे में कांग्रेस नेतृत्व की पायलट से कई बार बात हुई है। उन्होंने कहा कि यदि किसी का किसी से कोई मतभेद है तो उसे पार्टी के मंच पर उठाया जा सकता है और ... कांग्रेस के दरवाजे हमेशा खुले रहेंगे।
वहीं, जयपुर पहुंचे कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने हवाई अड्डे पर कहा कि गहलोत सरकार को कुछ नहीं होगा। वेणुगोपाल ने कहा,' कुछ नहीं होगा। सरकार काम करती रहेगी।'