Advertisement
08 February 2017

उधार लेकर घी नहीं, भगवंत मान कुछ और पीने को कहतेः मोदी

मोदी ने किया चार्वाक का जिक्र

पीएम ने अर्थव्यवस्था पर बात करते हुए चार्वाक का जिक्र किया और कहा कि चार्वाक कहते थे यदा जीवेत सुखं जीवेत, ऋण कृत्वा, घृतं पीवेत' अर्थात जब तक जिओ सुख से जिओ, उधार लो और घी पिओ। यहीं पीएम ने कहा कि उस जमाने में घी पीने का दौर था इसलिए घी कहा, भगवंत मान रहते तो कुछ और पीने के लिए कहते।

 

Advertisement

बता दें कि भगवंत मान पर संसद में शराब पीकर आने का आरोप लग चुका है। कई सांसदों ने लोकसभा स्पीकर से इस बात की शिकायत भी की थी। भगवंत मान की कई बार शराब पीए हुए वीडियो भी वायरल हो चुकी है। पीएम बोले- कल भूकंप आया, आ ही गया। आखिर भूकंप आ ही गया। मैं सोच रहा था कि भूकंप आया कैसे? क्योंकि धमकी तो बहुत पहले सुनी थी। कोई तो कारण होगा कि धरती मां इतनी रूठ क्यों गईं? मैं सोच रहा था कि आखिर भूकंप आया क्यूं, जब कोई स्कैम में भी सेवा का भाव देखता है, नम्रता का भाव देखता है, सिर्फ मां ही नहीं धरती मां भी दुखी हो जाती है। तब जाकर भूकंप आता है।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: संसद, राष्‍ट्रपति, प्रधानमंत्री, नरेंद्र मोदी, विपक्ष, नोटबंदी, बजट, स्वच्छता
OUTLOOK 08 February, 2017
Advertisement