Advertisement
24 August 2019

श्रीनगर जाने से पहले आजाद ने उठाए सवाल, कहा- हालात सामान्य तो जानें क्यों नहीं दे रहे?

ANI

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी समेत कई अन्य विपक्षी दलों के वरिष्ठ नेता शनिवार को कश्मीर का दौरा करने और अनुच्छेद-370 के प्रमुख प्रावधानों को हटाए जाने के बाद वहां की स्थिति का जायजा लेने के लिए रवाना हो गए हैं। हालांकि उनके दौरे की खबर पर जम्मू-कश्मीर सरकार ने शुक्रवार देर रात बयान जारी कर राजनेताओं से घाटी की यात्रा नहीं करने को कहा, क्योंकि इससे धीरे-धीरे शांति और आम जनजीवन बहाल करने में बाधा पहुंचेगी। इस बीच कश्मीर जाने वाले विपक्षी प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा गुलाम नबी आजाद ने जम्मू-कश्मीर में शांति के दावों पर सवाल उठाए हैं।

सरकार के दावों पर गुलाम नबी आजाद ने उठाए सवाल

श्रीनगर रवाना होने से पहले कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने न्यूज़ एजेंसी एएनआई से बातचीत के दौरान कहा कि एक तरफ सरकार का कहना है कि स्थिति सामान्य है और दूसरी तरफ वे किसी को भी जाने की अनुमति नहीं देते हैं। अगर चीजें सामान्य हैं तो राजनीतिक नेताओं को नजरबंद क्यों किया जाता है?

Advertisement

श्रीनगर के लिए अपने प्रतिनिधिमंडल के साथ रवाना हुए राहुल गांधी

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और के अलावा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद और आनंद शर्मा भी कश्मीर के लिए रवाना हो गए हैं। विपक्षी नेताओं के इस प्रतिनिधिमंडल में माकपा महासचिव सीताराम येचुरी, भाकपा महासचिव डी राजा, राजद के मनोज झा, द्रमुक के तिरुचि शिवा, तृणमूल कांग्रेस के दिनेश त्रिवेदी और कुछ अन्य दलों के नेता शामिल हैं।

दरअसल, जम्मू कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने राहुल गांधी को कश्मीर आने का न्योता दिया था जिसके बाद राहुल गांधी शनिवार को श्रीनगर जा रहे हैं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Ghulam Nabi Azad, raise question, Government, situation is normal, J-K, don't allow, anyone to go, Rahul Gandhi
OUTLOOK 24 August, 2019
Advertisement