Advertisement
23 May 2018

माया-सोनिया की गर्मजोशी में दिखी 2019 के सियासी गठजोड़ की झलक

बेंगलूरू में कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी के शपथ ग्रहण समारोह के दौरान बसपा प्रमुख मायावती ने संप्रग अध्यक्ष सोनिया गांधी से गर्मजोशी से मुलाकात की। पहले उन्होंने सोनिया गांधी से हाथ मिलाया और फिर उनके गले मिलीं। दोनों नेताओं ने इस मौके पर मौजूद लोगों का हाथ हिलाकर अभिवादन भी किया। इनके बीच इस दौरान जिस तरह की केमेस्ट्री दिखी उसमें 2019 के सियासी गठजोड़ की झलक साफ दिखाई पड़ रही थी।

इस दौरान दोनों नेताओं ने एक-दूसरे से थोड़ी देर तक बातचीत की। बातचीत के दौरान दोनों को मुस्कुराते हुए देखा गया। बाद में इस बातचीत में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी भी शामिल हो गए।

Advertisement

बसपा ने कर्नाटक में जेडीएस से गठजोड़ कर चुनाव लड़ा था और उसे एक सीट पर सफलता भी मिली है। मायावती उत्तर प्रदेश की एक मजबूत राजनीतिक ताकत हैं। कांग्रेस भी राज्य में ऐसे सहयोगी की तलाश में है जिसके साथ आने से उसकी शक्ति में इजाफा हो। ऐसे में यदि बसपा कांग्रेस के साथ आ जाती है तो उत्तर प्रदेश का राजनीतिक समीकरण काफी हद तक बदल सकता है।

देखें वीडियो


अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Sonia Gandhi, congress, mayawati, bsp, karnatka, kumarswamy
OUTLOOK 23 May, 2018
Advertisement