Advertisement
12 January 2017

गोवा में सीएम उम्‍मीदवार नहीं घोषित किया भाजपा ने

गूगल

गोवा के मुख्यमंत्री रह चुके रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर और उनके मंत्रिमंडलीय सहयोगी श्रीपद नाईक तटीय राज्य से हैं लेकिन लगातार सवाल के बाद भी गडकरी ने यह खुलासा करने से इंकार कर दिया क्या वह उनमें से किसी की ओर संकेत कर रहे हैं।

उन्होंने पणजी में संवाददाता सम्मेलन में कहा, भाजपा उम्मीदवारों की दूसरी सूची अगले दो दिनों में घोषित की जाएगी। मैं आश्वस्त हूं कि हमें पिछले चुनाव से ज्यादा सीटें मिलेगी। हम सरकार बनाएंगे। नया नेता (मुख्यमंत्री) या तो निर्वाचित प्रतिनिधियों में से होगा या केंद्र से (किसी को) भेजा जाएगा। उन्होंने कहा, लेकिन अगले मुख्यमंत्री का फैसला लोकतांत्रिक तरीके से निर्वाचित प्रतिनिधियों द्वारा होगा। यह पूछे जाने पर कि केंद्र से कौन से नेता गोवा भेजे जा सकते हैं, गडकरी ने कहा, नेताओं की कोई कमी नहीं है। निर्वाचित प्रतिनिधि फैसला करेंगे कि कौन उनका नेता हो।

खास तौर पर पूछा गया कि क्या पर्रिकर या नाईक मुख्यमंत्री के तौर पर लाए जाएंगे, पूर्व भाजपा प्रमुख ने कहा, विधायकों द्वारा चुना गया कोई भी मुख्यमंत्री हो सकता है...केंद्र से भी। उन्होंने कहा, यह चुनाव मनोहर पर्रिकर, मुख्यमंत्री लक्ष्मीकांत पारसेकर, श्रीपद नाईक और विनय तेंदुलकर (गोवा भाजपा प्रमुख) के नेतृत्व में लड़ा जाएगा। एक अन्य सवाल पर उन्होंने कहा, हम गोवा के मतदाताओं को भ्रमित नहीं कर रहे। हमने बस अपना विकल्प खुला रखा है। मैं केवल संभावना की बात कर रहा हूं। (एजेंसी)

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: गोवा, भाजपा, चुनाव, मुख्यमंत्री, ‌नितिन गडकरी, मनोहर पर्रिकर
OUTLOOK 12 January, 2017
Advertisement