किसानों को लेकर जुमले गढ़ना बंद करे सरकार, कृषि विरोधी कानून रद्द करो: राहुल गांधी
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने सरकार और किसानों के बीच दसवें दौर की वार्ता बेनतीजा रहने के बाद सरकार पर हमला करते हुए गुरुवार को कहा कि किसानों को लेकर हर रोज जुमले गढ़ने की बजाय उसे तत्काल कृषि विरोधी तीनों कानून खत्म कर देने चाहिए।
राहुल गांधी ने कहा कि किसान दिल्ली की सीमाओं पर करीब दो महीने से आंदोलन कर रहे हैं और इस संघर्ष में कई किसानों की जान भी जा चुकी है लेकिन सरकार उनकी मांग मानने की बजाय बातचीत के बहाने उन्हें भटकाने और नए जुमले गढ़ने का काम कर रही है। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने ट्वीट किया,“रोज़ नए जुमले और ज़ुल्म बंद करो, सीधे-सीधे कृषि-विरोधी क़ानून रद्द करो।”
उन्होंने किसान आंदोलन से संबंधित एक फोटो और एक खबर भी पोस्ट की है जिसमें किसान और सरकार के बीच बुधवार को हुई बातचीत संबंधी खबर ‘आज भी सरकार और किसानों के बीच नही बनी सहमति, अब 22 को फिर होगी बात’ दी है। बता दे कि तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का आंदोलन दिल्ली की सीमाओं पर लगातार 57वें दिन जारी है। गतिरोध खत्म करने के लिए किसान और सरकार के बीच 10 दौर की बैठक हो चुकी है। लेकिन कोई अंतिम नतीजा नहीं निकला है।