Advertisement
15 February 2025

सत्येंद्र जैन के खिलाफ अभियोजन की मंजूरी मांगने का सरकार का कदम आप को कमजोर करने की साजिश: संजय सिंह

आम आदमी पार्टी (आप) के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार का राष्ट्रपति से पार्टी नेता सत्येंद्र जैन के खिलाफ मुकदमा चलाने की मंजूरी मांगना एक “राजनीतिक साजिश” है, जिसका मकसद ‘आप’ को “कमजोर” करना है।

‘आप’ की ओर से जारी एक बयान के मुताबिक, सिंह ने दावा किया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत केंद्र सरकार जांच एजेंसियों का इस्तेमाल आम आदमी पार्टी को निशाना बनाने के लिए कर रही है।

सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि केंद्रीय गृह मंत्रालय ने धन शोधन के मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की जांच का सामना कर रहे दिल्ली के पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन के खिलाफ मुकदमा चलाने के लिए राष्ट्रपति से मंजूरी देने का अनुरोध किया है।

Advertisement

सिंह ने कहा, “इससे साबित होता है कि सत्येंद्र जैन की गिरफ्तारी अवैध और दुर्भावनापूर्ण थी, जिसकी योजना प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार ने बनाई थी। बिना किसी औचित्य के उन्हें 23 महीने तक जेल में रखने के बाद अब वे हमारे वकीलों के अदालत में आपत्ति जताने के बाद अभियोजन की मंजूरी मांग रहे हैं।”

उन्होंने दावा किया, “जैन के घर से कुछ भी बरामद नहीं हुआ। उन्हें जमानत मिल गई, फिर भी उन्हें करीब दो साल तक जेल में रखा गया। ठीक यही उन्होंने अरविंद केजरीवाल के साथ किया। ये गिरफ्तारियां कभी न्याय के लिए नहीं थीं। ये केवल ‘आप’ को कुचलने के लिए थीं।”

सिंह ने मांग की कि प्रधानमंत्री मोदी और ईडी को देश, जैन के परिवार और दिल्ली की जनता से माफी मांगनी चाहिए।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Government's move, sanction for prosecution, Satyendra Jain, weaken AAP, Sanjay Singh
OUTLOOK 15 February, 2025
Advertisement