Advertisement
09 December 2020

मोदी सरकार लोकतंत्र से छुटकारी चाहती हैः राहुल गांधी

FILE PHOTO

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बुधवार को सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि मोदी राज में रिफार्म का मतलब चोरी है, इसीलए वे लोकतंत्र खत्म करना चाहते हैं।

राहुल गांधी का यह ट्वीट मंगलवार को एक वर्चुअल इवेंट के दौरान नीति अयोग के सीईओ अमिताभ कांत की टिप्पणी के बाद आया है। नीति आयोग के सीईओ ने कहा था कि भारतीय संदर्भ में कठिन सुधार बहुत कठिन हैं, हमारे यहां बहुत अधिक लोकतंत्र है। सुधारों को पूरा करने के लिए आपको राजनीतिक इच्छाशक्ति की जरूरत है। साथ ही कई और सुधार किए जाने की जरूरत है।

बता दें कि किसान आंदोलन का आज 14वीं दिन हैं। किसानों और अमित शाह के बीच बीते दिन जो बैठक हुई, उसके बाद उम्मीद जताई जा रही थी कि कुछ नतीजा निकलेगा. बुधवार को किसानों को सरकार ने लिखित प्रस्ताव भेजा, जिनमें मांगों के अनुसार संशोधन किए गए. सरकार ने अपनी ओर से एमएसपी, मंडी सिस्टम, कोर्ट जाने का रास्ता खुला रखने की बात कही है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
OUTLOOK 09 December, 2020
Advertisement