मोदी सरकार से नाराज डॉ. कलाम के पोते ने भाजपा छोड़ी
जानकारी के अनुसार डॉ. कलाम के रिश्ते के पोते सैयद हजा इब्राहिम ने मोदी सरकार के निर्णय के विरोध में सोमवार को पार्टी की तमिलनाडु इकाई की अल्पसंख्यक शाखा के उपाध्यक्ष पद और प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया। सैयद इब्राहिम ने 2012 में भाजपा की सदस्यता ली थी। पूर्व राष्ट्पति की जुलाई में मृत्यु होने के बाद इब्राहिम ने मांग की थी कि उनके बंगले को उनके एक स्मारक के तौर पर एक ज्ञान केंद्र में परिवर्तित कर दिया जाए। उनकी इस मांग को सरकार ने खारिज कर दिया था। इस संबंध में इब्राहिम ने बताया कि ज्ञान केंद्र स्थापित करना न केवल पूर्व राष्ट्रपति की बल्कि पूरे राष्ट्र की इच्छा थी। मैं अपने पद से इस्तीफा दे रहा हूं क्योंकि बार- बार की अपील के बावजूद इस केंद्र की स्थापना नहीं की गई। मैं भाजपा की प्राथमिक सदस्यता से भी इस्तीफा दे रहा हूं।
बता दें कि जनता के राष्ट्रपति के नाम से मशहूर डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम दिल्ली के लुटियंस क्षेत्र में 10, राजाजी मार्ग स्थित विशाल बंगले में रहते थे। लेकिन बाद में यह विशाल बंगला केंद्रीय संस्कृति मंत्री महेश शर्मा को आवंटित कर दिया गया है। महेश शर्मा उस बयान के लिए विवादों में भी रहे जिसमें उन्होंने कहा था कि डॉ. कलाम एक मुसलमान होने के बावजूद सच्र्चे राष्ट्रवादी थे। इस बयान के बाद शर्मा की चौतरफा निंदा हुई थी। सरकार द्वारा महेश शर्मा को यह बंगला आवंटित करने पर कई दलों ने इसकी निंदा की थी।