Advertisement
20 August 2019

मनमोहन का मोदी सरकार पर निशाना, बोले- समाज के लिए घातक है बढ़ती असहिष्णुता और मॉब लिंचिंग

ANI

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने मंगलवार को मोदी सरकार का नाम लिए बगैर ही नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधा है। राजीव गांधी की 75वीं जयंती के मौके पर पूर्व प्रधानमंत्री ने कहा कि पिछले कुछ वर्षों से बढ़ रही असहिष्‍णुता, सांप्रदायिक ध्रुवीकरण और कुछ खास समूहों की की हिंसक वारदातें और भीड़ हिंसा की प्रवृत्तियां हमारे समाज को नुकसान पहुंचा सकती हैं। उन्होंने कहा, ‘हमें राजीव गांधी के रास्ते पर चलना होगा। वे (राजीव गांधी) शांति, एकीकरण और सांप्रदायिक सौहार्द को बढ़ावा देने के पक्षधर थे।

पूर्व पीएम ने कहा कि कुछ चलन ऐसे हो गए हैं, जिनसे असहिष्णुता, सांप्रदायिक ध्रुवीकरण और हिंसा बढ़ रही है। ये काम नफरत पैदा करने वाले कुछ संगठन कर रहे हैं। साथ ही भीड़ कानून अपने हाथ में ले रही है, जिससे हमारी राजनीति को नुकसान हो रहा है।

 

Advertisement

बता दें कि पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह हाल ही में राजस्थान में राज्यसभा की एक सीट के लिए हुए उपचुनाव में निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं। राज्यसभा की एक सीट के लिए एक ही उम्‍मीदवार मनमोहन सिंह ने नामांकन पत्र दाखिल किया था। नाम वापसी का समय निकल जाने के बाद एक उम्मीदवार ही चुनाव मैदान में रहने के कारण उन्हें निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया।

 

राज्यसभा सदस्य के रूप में उनका कार्यकाल इस वर्ष 14 जून को समाप्त हो गया। राजस्थान से राज्यसभा की 10 सीटें हैं। उनमें से नौ पर भाजपा के सदस्य हैं और अब एक सदस्य कांग्रेस पार्टी का है।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Growing intolerance, communal polarisation, propelled, by hatred, certain groups, will damage, our polity, Manmohan Singh
OUTLOOK 20 August, 2019
Advertisement