Advertisement
13 April 2018

उन्नाव मामले में भाजपा सांसद ने कहा, 'अपराधी को सरेआम फांसी दी जानी चाहिए'

ANI

उन्नाव गैंगरेप मामले में आसाम के भाजपा सांसद आरपी शर्मा ने कहा, 'अपराधी को सरेआम फांसी दी जानी चाहिए या फिर गोली मार देनी चाहिए।' इससे पहले यूपी भाजपा की मीडिया पैनेलिस्ट दीप्ति भारद्वाज और प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य सुनील भराला भी मामले में ढुलमुल रवैये को लेकर योगी सरकार को कटघरे में खड़ा कर चुके हैं।

एएनआई के मुताबिक, भाजपा सांसद ने कहा है कि बलात्कारियों के साथ किसी तरह नरमी नहीं बरती जानी चाहिए। अगर दोषी भाजपा सदस्य पाया जाता है तो उसे सरेआम मार डालना चाहिए।

इससे पहले गुरुवार को प्रदेश कार्यसमिति सदस्य ने ट्वीट कर उत्तर प्रदेश सरकार को ढुलमुल करार देते हुए कहा, ‘एक विधायक के समर्थन में पूरी पार्टी की साख दांव पर नहीं लगा सकते। मोदी जी के 2019 के सपने को पूरा करने के लिए यूपी सरकार को ढुलमुल रवैये से दूर रहना होगा।‘

Advertisement

यूपी भाजपा की मीडिया पैनलिस्ट दीप्ति भारद्वाज ने भी ट्वीट कर योगी सरकार को कटघरे में खड़ा करते हुए नरेंद्र मोदी और अमित शाह को उत्तर प्रदेश को बचाने की गुहार लगाई थी। दीप्ति ने कहा था, ‘2019 में हम चाहते हैं कि मोदी जी दोबारा आएं, उस अभियान में कभी कभार इस तरह की खबरों से लगा कलंक धोया नहीं जा सकता।‘ भाजपा नेताओं के लगातार मुखर होते स्वर से माना जा रहा है कि उन्नाव की घटना को जिस ढंग से सरकार ने हैंडल किया है, उससे पार्टी नेताओं को रोष सामने आऩे लगा है।

बता दें कि उन्नाव गैंगरेप केस में आरोपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को सीबीआई द्वारा तड़के हिरासत में लिए जाने के बाद पीड़िता ने एक बार फिर न्याय की गुहार लगाते हुए कहा कि दोषी को कड़ी सजा देनी मिलनी चाहिए। सीबीआई ने शुक्रवार सुबह भाजपा विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को हिरासत में लेकर पूछताछ की है। उनके ऊपर तीन केस दर्ज किए गए हैं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: unnao, rape case, BJP, MP, shot, hanged, rapists
OUTLOOK 13 April, 2018
Advertisement