गुजरात में राजनीति गरमाई, कांग्रेस के 44 विधायक बेंगलुरु से लौटे
आज तड़के 4:20 में कांग्रेस के 44 विधायक अहमदाबाद पहुंच गए हैं। समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, पिछले कई दिनों से ये विधायक कर्नाटक के बेंगलुरु में एक रिसॉर्ट में ठहरे हुए थे। अहमदाबाद पहुंचने के बाद इन विधायकों को कड़े सुरक्षा इंतजामों के बीच आणंद के नीरजानंद रिसार्ट के लिए रवाना कर दिया गया।
गौरतलब है कि कांग्रेस ने अपने इन विधायकों को टूट से बचाने के लिए बेंगलुरू के इगलटन रिसोर्ट भेज दिया था।
अहमद पटेल के लिए जद्दोजहद
राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस ने अपने कद्दावर नेता अहमद पटेल को मैदान में उतारा है। लेकिन कांग्रेस के 6 विधायकों के इस्तीफा देने के बाद सियासी समीकरण बदल गए। वहीं 3 ने भाजपा का दामन भी थाम लिया। इसके अलावा राष्ट्रपति चुनाव में पार्टी के 11 विधायकों के क्रॉस वोटिंग की घटना से कांग्रेस कोई खतरा मोल नहीं लेना चाहती। इसीलिए कांग्रेस ने अपने विधायकों को बेंगलुरू के रिसोर्ट भेज दिया था।
बता दें कि कांग्रेस की ओर से अहमद पटेल चुनाव लड़ रहे हैं। लेकिन 57 विधायकों में से छह के इस्तीफा देने की वजह से पार्टी को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, जबकि पटेल को जीत के लिए 45 विधायकों का समर्थन चाहिए।