Advertisement
27 November 2017

गुजरात चुनाव: भाजपा ने जारी की अपनी छठी सूची, 34 उम्मीदवारों की घोषणा

गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए आज नामांकन का आखिरी दिन है। टिकट बंटवारे को लेकर भारी बवाल के बीच भाजपा ने अपनी छठी सूची जारी कर दी है। भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस दोनों ही पार्टी टिकट बंटवारे को लेकर बगावत और खींचतान का सामना कर रहे हैं। पहली सूची से चल रहे बवाल  नामांकन के आखिरी दिन तक जारी है।


बता दें कि गुजरात में दो चरणों में ही मतदान होना है, ऐसे में आज सभी 182 सीटों पर उम्मीदवारों के नामांकन हो जाएंगे। इससे पहले भाजपा की ओर से 147 उम्मीदवारों के नाम घोषित किए जा चुके थे, अब कुल उम्मीदवार 181 हो गए हैं। 

Advertisement

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Gujarat Election 2017, BJP releases, sixth list, 34 candidates
OUTLOOK 27 November, 2017
Advertisement