गुजरात: महिला की व्यथा सुनकर मंच से उतरे राहुल, इस तरह बढ़ाई हिम्मत
गुजरात चुनाव अभियान के दौरान राहुल गांधी जनता को आकर्षित करने और खुद को जमीनी राजनेता साबित करने के लिए हरसंभव प्रयास करते दिखाई दे रहे हैं। जनसभाओं में जनता के बीच जाकर सीधे जुड़ाव की हर संभव युक्ति अपना रहे हैं।
अहमदाबाद में भी राहुल का एक नया रूप देखने को मिला। शिक्षा जगत के लोगों के साथ बातचीत के दौरान अंशकालीन महिला व्याख्याता की बात सुनकर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी मंच से उतरकर उन्हें गले से लगा लिया। राहुल को गले लगाकर महिला की आंखें भी नम हो गईं।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक जब राहुल ने मंच से अपनी बात पूरी कर ली तब रंजना अवस्थी को माइक दिया गया। उन्होंने अपना दर्द बयां की। रिटायरमेंट के करीब पहुंच चुकी रंजना ने पार्टी की सरकार बनने पर राहुल से अध्यापकों के समक्ष उत्पन्न समस्याओं से निपटने की कांग्रेस की योजना के बारे में पूछा।
बता दें कि राहुल गांधी गुजरात के दो दिन के दौरे पर थे। इस दौरान राहुल गांधी के साथ स्कूल शिक्षकों, प्राध्यापकों, व्याख्याताओं को बातचीत के लिए आमंत्रित किया गया था।
अहमदाबाद:
— Janak Dave (@dave_janak) 24 November 2017
अपनी समस्या को बताते बताते रो पड़ी एक महिला, @OfficeOfRG ने उन्हें सुना,गले लगाकर दर्द हल्का करने की न केवल कोशिश की बल्कि हर संभव मदद का भरोसा भी दिया।@divyaspandana pic.twitter.com/zVecFj0bpw