Advertisement
25 November 2017

गुजरात: महिला की व्यथा सुनकर मंच से उतरे राहुल, इस तरह बढ़ाई हिम्मत

Twitter

गुजरात चुनाव अभियान के दौरान राहुल गांधी जनता को आकर्षित करने और खुद को जमीनी राजनेता साबित करने के लिए हरसंभव प्रयास करते दिखाई दे रहे हैं। जनसभाओं में जनता के बीच जाकर सीधे जुड़ाव की हर संभव युक्ति अपना रहे हैं।

अहमदाबाद में भी राहुल का एक नया रूप देखने को मिला। शिक्षा जगत के लोगों के साथ बातचीत के दौरान अंशकालीन महिला व्याख्याता की बात सुनकर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी मंच से उतरकर उन्हें गले से लगा लिया। राहुल को गले लगाकर महिला की आंखें भी नम हो गईं।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक जब राहुल ने मंच से अपनी बात पूरी कर ली तब रंजना अवस्थी को माइक दिया गया। उन्होंने अपना दर्द बयां की। रिटायरमेंट के करीब पहुंच चुकी रंजना ने पार्टी की सरकार बनने पर राहुल से अध्यापकों के समक्ष उत्पन्न समस्याओं से निपटने की कांग्रेस की योजना के बारे में पूछा।

Advertisement

बता दें कि राहुल गांधी गुजरात के दो दिन के दौरे पर थे। इस दौरान राहुल गांधी के साथ स्कूल शिक्षकों, प्राध्यापकों, व्याख्याताओं को बातचीत के लिए आमंत्रित किया गया था।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Gujarat, sadness of the woman, Rahul Gandhi, hugged
OUTLOOK 25 November, 2017
Advertisement