Advertisement
23 October 2017

गुजरात अमूल्य है इसे कभी खरीदा नहीं जा सकता: राहुल गांधी

FILE PHOTO

गुजरात विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा पर लगे खरीद-फरोख्त के आरोप को लेकर राजनीति तेज हो गई है। एक तरफ जहां 15 दिन पहले भाजपा में शामिल हुए पाटीदार नेता निखिल सवानी ने सोमवार को भाजपा का साथ छोड़ दिया वहीं कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने भी इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।

राहुल गांधी ट्वीट कर कहा कि गुजरात अमूल्य है, इसे न ही खरीदा गया था, न ही खरीदा गया है, न ही इसे कभी खरीदा जा सकता है।

गौरतलब है कि रविवार देर रात हार्दिक पटेल के करीबी और पाटीदार नेता नरेंद्र पटेल ने भाजपा पर बेहद सनसनीखेज आरोप लगाया है। नरेंद्र पटेल ने दावा किया है कि उन्हें भाजपा में शामिल होने के लिए एक करोड़ का ऑफर दिया गया, जिसमें से दस लाख रुपये उन्हें एडवांस मिल चुके हैं।

Advertisement

समाचार एजेंसी एएनआइ के मुताबिक नरेंद्र पटेल का कहना है कि भाजपा में शामिल हुए हार्दिक के करीबी रहे वरुण पटेल उन्हें एक बैठक में ले गए जहां पर चर्चा हुई कि मुझे एक करोड़ रुपये दिए जाएंगे और वरुण पटेल के हाथों से उन्हें धन मिलेगा।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Gujarat is priceless, It has never been bought, rahul gandhi
OUTLOOK 23 October, 2017
Advertisement