Advertisement
16 June 2020

राहुल गांधी ने साधा निशाना, कहा- कोविड-19 मृत्यु दर से ‘गुजरात मॉडल’ की खुली पोल

PTI

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गुजरात में दूसरे राज्यों के मुकाबले कोविड-19 मृत्यु दर ज्यादा होने को लेकर मंगलवार को राज्य सरकार पर हमला करते हुए कहा कि इन मामलों से ‘गुजरात मॉडल’ की पोल खुल गई है।

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी कोरोनावायरस के प्रबंधन को लेकर केद्र सरकार को कठघरे में खड़ा करते रहे हैं। उन्होंने गुजरात की तुलना कांग्रेस शासित प्रदेशों से करते हुए ट्वीट किया, ‘‘कोरोना वायरस के मामलों में मृत्यु दर गुजरात में 6.25 फीसदी, महाराष्ट्र में 3.73 फीसदी, राजस्थान में 2.32 फीसदी, पंजाब में 2.17 फीसदी, पुडुचेरी में 1.98 फीसदी, झारखंड में 0.5 फीसदी और छत्तीसगढ़ में 0.35 फीसदी है।"

कोरोना से चौथा सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य 

Advertisement

गुजरात कोरोनावायरस से चौथा सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य है और मृत्यु दर के हिसाब गुजरात शीर्ष पर है। गुजरात में मृत्यु दर राष्ट्रीय औसत के दोगुने से भी अधिक है। राज्य में सोमवार को कोरोना वायरस के 514 नए मामले आने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या 24,104 हो गई। वहीं, कोरोना वायरस से 28 और लोगों की मौत होने के साथ राज्य में अब तक कुल 1,506 लोग इस महामारी में अपनी जान गंवा चुके हैं।

देश में तीन लाख 43 हजार से ज्यादा संक्रमित

देश और दुनिया में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। आज सुबह तक देश में कोरोना संक्रमितों का संख्या बढ़कर 3,43,051 हो गई है। Covid19india.org के मुताबिक, भारत में कोरोना के अभी 1,52,772 एक्टिव मामले हैं। जबकि 1,80,320 लोग स्वस्थ या डिस्चार्ज हो चुके हैं। वहीं, मरने वालों की संख्या 9,915 हो गई है। कल सुबह तक कुल 3,32,424 मामले सामने आए थे और मौत का आंकड़ा 9,520 तक पहुंचा था।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Gujarat, Model, Exposed, Rahul Gandhi, Slams, BJP, Govt, Over, High, COVID-19, Death, Rate
OUTLOOK 16 June, 2020
Advertisement