17 July 2017
गुजरात: भाजपा के ये विधायक हुए कोविंद के खिलाफ, कहा- ‘मुझे बर्खास्त होने की परवाह नहीं’
FILE PHOTO
गुजरात के एक भाजपा विधायक ने कहा कि वह एनडीए के उम्मीदवार रामनाथ कोविंद के खिलाफ वोट करेंगे। एबीपी न्यूज के मुताबिक विधायक नलिन कोटडिया ने कहा है, ‘’मैं भारतीय जनता पार्टी को वोट नहीं दूंगा क्योंकि बीजेपी की गुजरात सरकार ने हमारे पाटीदार समाज के 14 लोगों की हत्या की है और हमारी जो मांग है उसे पूरा नहीं किया है। इसलिए मैं भाजपा के खिलाफ वोटिंग करूंगा।’’
साथ ही चैनल से कहा कि “पार्टी को अगर मेरी खिलाफ कार्रवाई करनी थी तो दो साल पहले कर सकती थी। अगर पार्टी अब भी मुझे बर्खास्त कर देगी तो मुझे कोई परवाह नहीं है।’’
उन्होंने कहा कि मैं बीजेपी के खिलाफ हूं। गौरतलब है कि गुजरात में इस साल विधानसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में बीजेपी विधायक की तरफ से इस तरह के बयान देने का असर पार्टी के लिए राज्य में होने वाले के लिए महंगा साबित हो सकता है।
Advertisement