Advertisement
11 May 2024

"हनुमान जी के आशीर्वाद और सुप्रीम कोर्ट के जज...", सीएम केजरीवाल ने जेल से निकलने के बाद किया पहला ट्वीट

अंतरिम जमानत पर जेल से बाहर आने के बाद राजधानी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया है। अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा कि सब लोगों के बीच लौट कर मुझे बेहद खुशी हो रही है।

अरविंद केजरीवाल ने लिखा, "'हनुमान जी के आशीर्वाद से, करोड़ों- करोड़ों लोगों की दुआओं से और सुप्रीम कोर्ट के जज के न्याय की वजह से आप सब लोगों के बीच लौट कर मुझे बेहद ख़ुशी हो रही है"। साथ ही सीएम ने आज के अपने कार्यक्रम व रैली की जानकारी दी और लिखा कि आप सभी लोग भी जरूर आना।

अपने ट्वीट के माध्यम से अरविंद केजरीवाल ने जानकारी दी कि वह आज दिल्ली के कनॉट प्लेस (सीपी) स्थित हनुमान मंदिर भी जाएंगे। यह मंदिर सीएम केजरीवाल के लिए बेहद खास माना जाता है। संकटमोचन हनुमान जी के दर्शन के दौरान उनकी पत्नी और पार्टी के कई अन्य नेता भी उनके साथ मौजूद रहेंगे।

सीएम केजरीवाल ने तिहाड़ से बाहर आने के बाद कल कहा कि मैं तन मन धन से लड़ रहा हूं और संघर्ष कर रहा हूं। उन्‍होंने कहा कि वे कल (शनिवार) सुबह 11 बजे कनॉट प्लेस के हनुमान मंदिर में जाकर हनुमान जी का आशीर्वाद लेंगे और इसके बाद कल दोपहर 1:00 बजे पार्टी मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी।

बता दें दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को शुक्रवार देर शाम तिहाड़ जेल से रिहा कर दिया गया। वह कथित शराब घोटाला मामले में जेल में बंद थे। सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें 1 जून तक अंतरिम जमानत दी है। शीर्ष अदालत ने अंतरिम जमानत देते हुए कहा कि केजरीवाल को दो जून को आत्मसमर्पण करना होगा और वापस जेल जाना होगा।

दरअसल, यह मामला 2021-22 के लिए दिल्ली सरकार की आबकारी नीति के निर्माण और कार्यान्वयन में कथित भ्रष्टाचार और धनशोधन से संबंधित है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Hanuman ji's blessings, Supreme Court judge, CM Arvind Kejriwal, first tweet, out of jail
OUTLOOK 11 May, 2024
Advertisement