Advertisement
18 October 2017

हार्दिक पटेल का सवाल, ‘मोदी जी बार-बार गुजरात आ रहे हैं, क्या भाजपा नर्वस है?’

FILE PHOTO

गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियों के बीच घमासान तेज है। हालांकि चुनाव तिथि की घोषणा अभी तक नहीं हुई है, इसे लेकर सियासी जंग के मैदान में हर रोज बहस होती है। अब पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने बुधवार को ट्वीट कर भारतीय जनता पार्टी पर तंज कसा है।

हार्दिक ने ट्वीट कर कहा, “मोदी जी बार बार गुजरात आ रहे है,क्या भाजपा नर्वस है।”

वहीं भाजपा को चुनाव लड़ने के लिए असक्षम बताते हुए कहा, “गुजरात चुनाव लड़ने की लिए भाजपा अभी तैयार नहीं हैं, मतलब असक्षम हैं। हंसी आ रही हैं, हा हा हा हा हा।”

Advertisement

गौरतलब है कि पीएम मोदी पिछले एक महीने में 4 बार गुजरात का दौरा कर चुके हैं। कहा जा रहा है कि अगले सप्ताह पीएम फिर गुजरात जा सकते हैं। पाटीदार नेता हार्दिक ने अभी हाल ही में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के दौरे का स्वागत किया था। जबकि भाजपा और नरेन्द्र मोदी के दौरे का वह लगातार विरोध करते दिखाई दे रहे हैं। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Hardik Patel, question, Modi ji, Gujarat, again and again, BJP, nervous
OUTLOOK 18 October, 2017
Advertisement