25 November 2017
हार्दिक पटेल का ताना, ‘EVM नहीं ATM खराब होते, तो जनता का अच्छा होता’
FILE PHOTO
गुजरात में विधानसभा चुनाव की सरगर्मियां तेज हो चुकी है। जहां एक तरफ कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी भाजपा सरकार पर निशाना साध रहे हैं, वहीं दूसरी ओर पाटीदार नेता हार्दिक पटेल भी लगातार बीजेपी को घेरने में लगे हुए हैं। हार्दिक ने शनिवार को ट्वीट करते हुए बीजेपी पर फिर हमला किया।
हार्दिक पटेल ने ईवीएम को लेकर विपक्षी पार्टियों के उठाए सवाल पर अपना समर्थन देते हुए बीजेपी पर तंज कसा। उन्होंने ट्वीट कर कहा, “बार-बार EVM ही क्यों खराब होते हैं। कभी-कभी ATM भी खराब होते तो जनता का अच्छा हो जाता।”
बार बार EVM ही क्यों ख़राब होते हैं।कभी कभी ATM भी ख़राब होते तो जनता का अच्छा हो जाता !!! pic.twitter.com/TY1xGW37MC
— Hardik Patel (@HardikPatel_) 25 November 2017
दरअसल हार्दिक का यह बयान तब आया जब यूपी के निकाय चुनाव के दौरान कुछ जगहों से ईवीएम में खराबी की शिकायतें मिलीं थीं।
Advertisement