Advertisement
25 November 2017

हार्दिक पटेल का ताना, ‘EVM नहीं ATM खराब होते, तो जनता का अच्छा होता’

FILE PHOTO

गुजरात में विधानसभा चुनाव की सरगर्मियां तेज हो चुकी है। जहां एक तरफ कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी भाजपा सरकार पर निशाना साध रहे हैं, वहीं दूसरी ओर पाटीदार नेता हार्दिक पटेल भी लगातार बीजेपी को घेरने में लगे हुए हैं। हार्दिक ने शनिवार को ट्वीट करते हुए बीजेपी पर फिर हमला किया।

हार्दिक पटेल ने ईवीएम को लेकर विपक्षी पार्टियों के उठाए सवाल पर अपना समर्थन देते हुए बीजेपी पर तंज कसा। उन्होंने ट्वीट कर कहा, “बार-बार EVM ही क्यों खराब होते हैं। कभी-कभी ATM भी खराब होते तो जनता का अच्छा हो जाता।”

 दरअसल हार्दिक का यह बयान तब आया जब यूपी के निकाय चुनाव के दौरान कुछ जगहों से ईवीएम में खराबी की शिकायतें मिलीं थीं।

Advertisement

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Hardik Patel, BJP, taunt, EVM, ATM, Damaged, good for the public
OUTLOOK 25 November, 2017
Advertisement