Advertisement
23 June 2024

'आतिशी के अनशन के बाद हरियाणा ने और कम कर दिया पानी', राजधानी में जल संकट पर मंत्री सौरभ भारद्वाज का बड़ा दावा

हरियाणा सरकार से पानी की मांग को लेकर दिल्ली की जल मंत्री आतिशी 21 जून से अनशन पर बैठी हुई हैं। इस बीच मंत्री सौरभ भारद्वाज ने हरियाणा की बीजेपी सरकार पर गंभीर आरोप लगाया है। सौरभ ने दावा किया है कि जब से आतिशी ने अनशन शुरू किया है तब से हरियाणा सरकार ने दिल्ली का पानी और कम कर दिया है।

सौरभ भारद्वाज ने रविवार सुबह प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ''हरियाणा की बीजेपी सरकार लगातार झूठ बोल रही है और हरियाणा लगातार पानी कम कर रहा है। इससे भी ज्यादा चिंता की बात ये है कि  आतिशी के अनशन शुरू करने से पहले तक 100 एमजीडी पानी की कमी थी। अनशन शुरू करने के बाद 17 एमजीडी पानी हरियाणा ने और कम कर दिया है। यह 21 जून के डेटा के अनुसार कह रहा हूं।''

मंत्री सौरभ ने आगे कहा, ''यानी कि हरियाणा की ओऱ से कुल 117 एमजीडी और पानी की कमी की गई है। एक एमजीडी 28 हजार लोगों की जरूरत को पूरा करता है, ऐसे में 17 एमजीडी कम करने का मतलब है कि पिछले तीन दिनों में चार लाख 85 हजार और लोगों का पानी रोका गया है। यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। एक देश एक चुनाव की बात करने वाले, वन इंडिया टीम इंडिया की बात करने वाले, को-ऑपरेटिव फेडरलिज्म की बात करने वाले अपने ही देश की राजधानी के लोगों को प्यासा मार रहे हैं क्योंकि बीजेपी की हरियाणा सरकार जानबूझकर पानी रोक रही है।''

Advertisement

वहीं, आतिशी ने आरोप लगाया है कि हरियाणा दिल्ली के लोगों के अधिकार का पानी रोक रहा है। इसलिए उन्होंने पानी देने तक अनशन जारी रखने का फैसला किया है। आतिशी ने साथ ही यह भी दावा किया है कि कुछ लोग उनके अनशन स्थल पर विघ्न पैदा करने और उनपर हमले के लिए आए थे, जल मंत्री ने साथ ही कहा कि वह इन चीजों से डरने वाली नहीं है।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Haryana reduced water supply, Atishi's hunger strike, minister Saurabh Bhardwaj, water crisis in the capital
OUTLOOK 23 June, 2024
Advertisement