Advertisement
10 June 2023

हरियाणा: भाजपा-जजपा के बीच तनातनी जारी, दुष्यंत चौटाला बोले- 'किसी ने किसी पर अहसान नहीं किया'

ट्विटर/एएनआई

लोकसभा चुनाव अगले साल यानी 2024 में होने हैं। इससे पहले विपक्षी दलों के साथ भारतीय जनता पार्टी और उसके सहयोगी दलों ने भी तैयारियां शुरू कर दी हैं। इधर, हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने भाजपा और जननायक जनता पार्टी के गठबंधन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि राज्य में सरकार बनाने के लिए किसी ने किसी पर एहसान नहीं किया था।

दुष्यंत चौटाला ने मीडिया कर्मियों के सवालों के एक जवाब में कहा, "माननीय अमित शाह जी के साथ बैठक के बाद भाजपा और जजपा के बीच राज्य में सरकार बनाने को लेकर गठबंधन हुआ था। राज्य में एक स्थिर सरकार बनाए और जनता के कल्याण के लिए हम एक साथ आए थे। इस गठबंधन में किसी भी तरह का कोई अहसान नहीं था।"

उन्होंने कहा, "आगामी लोकसभा चुनावों को लेकर पार्टी ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। विभिन्न सीटों पर संगठन द्वारा विचार विमर्श किया जाएगा।" गौरतलब है कि हरियाणा में भाजपा-जजपा गठबंधन नेताओं के बीच खींचतान जारी है। अब डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने भाजपा प्रभारी बिप्लब देव को जवाब दिया कि किसी ने किसी पर अहसान नहीं किया।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Haryana, Tension continues, BJP-JJP, Dushyant Chautala, 'No one has done anyone a favor'
OUTLOOK 10 June, 2023
Advertisement