Advertisement
23 February 2023

वेणुगोपाल ने खेड़ा को विमान से उतारे जाने पर कहा, क्या भारत ‘‘बनाना रिपब्लिक’’ बन गया है

कांग्रेस के संगठन महासचिव के सी वेणुगोपाल ने गुरूवार को पार्टी के मीडिया विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा को रायपुर जाने वाले विमान से नीचे उतारे जाने के बाद सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि क्या भारत ‘‘बनाना रिपब्लिक’’ बन गया है। उन्होंने कहा कि खेड़ा को विमान से नीचे उतारा जाना निंदनीय है।

वेणुगोपाल ने ‘पीटीआई’ से कहा, ‘‘ये चीजें जिस तरह से की जा रही हैं, उसकी हम निंदा करते हैं। हम सभी रायपुर पार्टी के महाधिवेशन के लिए जा रहे थे, अचानक से खेड़ा को विमान से नीचे उतार दिया गया और इसका कोई कारण नहीं बताया गया।’’ उन्होंने कहा, ‘‘यह सब कैसे हो सकता है, क्या भारत बनाना रिपब्लिक बन गया है?’’

‘बनाना रिपब्लिक’ शब्द का इस्तेमाल राजनीतिक और आर्थिक रूप से अस्थिर ऐसे देश के लिए किया जाता है, जिसकी अर्थव्यवस्था प्राकृतिक संसाधनों के निर्यात पर निर्भर हो और जहां सत्ता भ्रष्ट नेताओं एवं छोटे समूहों के हाथ में होती है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Congress leader K C Venugopal, Pawan Khera, deplaning row
OUTLOOK 23 February, 2023
Advertisement