Advertisement
09 March 2019

पांच साल में सीमा पार तीन एयर स्ट्राइक की लेकिन तीसरी की जानकारी नहीं दूंगा: राजनाथ

File Photo

केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने आतंकियों के खिलाफ एयर स्ट्राइक के बारे में एक दावा किया है। कर्नाटक के मंगलुरू में गृह मंत्री ने बताया कि पिछले पांच सालों में भारतीय सेना ने तीन बार सीमा पार जाकर एयर स्ट्राइक कर कामयाबी हासिल की है। इस दौरान राजनाथ ने साफ किया कि वह दो एयर स्ट्राइक की जानकारी तो देंगे लेकिन तीसरी स्ट्राइक के बारे में कुछ नहीं बताएंगे।

पिछले दिनों पुलवामा आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना ने पाकिस्तान की सीमा में घुसकर आतंकियों के खिलाफ एयर स्ट्राइक की थी। इसके बाद से ही आतंकी और उनके सरपरस्त बौखलाए हुए हैं। इसका नतीजा यह है कि जम्मू-कश्मीर में लगातार आतंकियों की तरफ से अशांति फैलाने की कोशिश हो रही है। वहीं, पाकिस्तान लगातार सीजफायर का उल्लंघन कर रहा है।

इस बीच, केंद्रीय गृह मंत्री ने शनिवार को पुलवामा आतंकी हमले के बहाने सेना के शौर्य की सराहना की। साथ ही राजनाथ ने कहा, 'पिछले पांच वर्षों में हम तीन बार अपनी सीमा के बाहर जाकर एयर स्ट्राइक कर कामयाबी हासिल किए हैं। दो की जानकारी दूंगा लेकिन तीसरी की नहीं दूंगा।'

Advertisement

'आतंक के खिलाफ एकजुट होने की जरूरत'

राजनाथ ने आगे कहा, 'आतंकवाद के खिलाफ हमें एकजुट खड़े होने की जरूरत है। हमने 3 एयर स्ट्राइक में सफलता पाई है। पहली बार (उरी आतंकी हमला) रात में सोए हमारे सैनिकों पर हमला किया गया, जिनमें उनकी जान गई। उसके बाद जो कुछ भी हुआ, आपको अच्छी तरह जानकारी है। वहां (पाकिस्तान) हाहाकर मच गया। दूसरी एयर स्ट्राइक पुलवामा आतंकी हमले के बाद हुई है। तीसरी की जानकारी मैं नहीं दूंगा।' इस दौरान राजनाथ ने यह भी कहा कि अब यह कमजोर भारत नहीं रहा।

पीएम ने कहा था, रंगे हाथ पकड़ा गया पाक

इससे पहले शुक्रवार को पीएम नरेंद्र मोदी ने भी इस मुद्दे को उठाया था। उन्होंने दो टूक कहा कि इस बार पाकिस्तान रंगे हाथ पकड़ा गया है और उस पर चौतरफा दबाव है। हालांकि पीएम ने यह भी आरोप लगाया कि देश के ही कुछ लोग अपने बयानों से पाकिस्तान की मदद कर रहे हैं। पाकिस्तान उनके बयानों को आधार बनाकर दुनियाभर में भ्रम फैला रहा है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: cross border airstrikes in five years, hm rajnath singh on airstrikes, pulwama attack, airstrikes pakistan, home minister
OUTLOOK 09 March, 2019
Advertisement