बालाकोट एयरस्ट्राइक पर बोले एचडी कुमारस्वामी, प्रधानमंत्री कार्यालय का दुरुपयोग करना गलत
पाकिस्तान के खिलाफ बालाकोट एयरस्ट्राइक पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चुनाव में इसके इस्तेमाल को लेकर कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने निशाना साधा है। उन्होंने कहा, 'पीएम मोदी बालाकोट एयरस्ट्राइक के बारे में बात कर सकते हैं, लेकिन इसके लिए अपने कार्यालय का दुरुपयोग करना गलत है। कई प्रधानमंत्रियों के समय में भारत और पाकिस्तान के साथ युद्ध हुआ लेकिन किसी ने निजी लाभ के लिए इसका फायदा नहीं उठाया। मोदी यह दिखाने की कोशिश करके लोगों को गुमराह कर रहे हैं कि वह खुद जाकर पाकिस्तान में बम गिराकर आए हैं।'
मुख्यमंत्री कुमारस्वामी ने कहा कि उनके पिता एचडी देवगौड़ा साल 1995 में दस महीने के लिए प्रधानमंत्री थे लेकिन इस दौरान पाकिस्तान से न कोई टकराव हुआ और न ही कहीं कोई बम धमाके की घटना हुई। तब देश और सीमा पर शांति का माहौल था। दोबारा पिता के पीएम बनाए जाने पर कुमारस्वामी ने कहा, 'मेरे लिए उनसे ज्यादा अनुभवी राजनेता और अच्छा दावेदार नहीं है लेकिन वह खुद इसमें दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हैं। वे राहुल गांधी का पीएम पद के लिए समर्थन कर चुके हैं।'
'सरकार बनाने में गठबंधन की होगी अहम भूमिका'
एचडी कुमारस्वामी ने दक्षिण भारत और देश के अलग अलग हिस्सों में पीएम नरेंद्र मोदी के नाम पर वोट मांगने वाले नेताओं पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि यह हास्यास्पद है कि एक नेता का चेहरा आगे रखकर उनके नाम पर वोट मांग रहे हैं। उन्होंने दावा किया कि केंद्र में गठबंधन की सरकार बनेगी और उनकी पार्टी इसमें अहम भूमिका निभाएगी।
'जनता के मूड पर देता हूं ध्यान'
अपने भावुक होने के सवाल पर मुख्यमंत्री कुमारस्वामी ने कहा, 'मैं एक बेहद संवेदनशील और भावनात्मक इंसान हूं। हमेशा जनता के मूड पर ध्यान देता हूं। शुरुआत में जब हमने कांग्रेस से हाथ मिलाया तो लोग इससे नाखुश थे। मैं इसलिए मैं भी थोड़ा परेशान था, लेकिन अब लोगों में आत्मविश्वास आ रहा है और जनता ये समझ रही है कि कर्नाटक के विकास के लिए कांग्रेस से हाथ मिलाकर मैंने ठीक किया।'