Advertisement
24 July 2024

हेमंत सोरेन ने केंद्रीय बजट में झारखंड की ‘उपेक्षा’ करने के लिए केंद्र सरकार की आलोचना की

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बुधवार को केंद्रीय बजट में राज्य की ‘‘उपेक्षा’’ करने के लिए केंद्र की आलोचना की और आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता केंद्र द्वारा राज्य को दिये जाने वाली बकाया राशि को लेकर ‘‘चुप’’ हैं। उन्होंने यह भी दावा किया कि केंद्र पर राज्य का 1.36 लाख करोड़ रुपये बकाया है और उन्होंने मांग की कि केंद्र सरकार झारखंड के बकाये का भुगतान करें।

सोरेन ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘राज्य के साथ भेदभाव करने का दोषी कौन है? केंद्र पर राज्य का 1.36 लाख करोड़ रुपये का बकाया है लेकिन हर भाजपा नेता इस मुद्दे पर चुप है। विशेष पैकेज अपनी बैसाखियों को दीजिए - हमें हमारा बकाया चुका दीजिए।’’

वह इस संदर्भ में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा मंगलवार को अपने बजट प्रस्तावों में बिहार तथा आंध्र प्रदेश के लिए उठाए वित्तीय कदमों की बात कर रहे थे।

Advertisement

सोरेन ने अपने पोस्ट में कहा, ‘‘झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुबर दास ने डीवीसी का 5000 करोड़ रुपये का बकाया छोड़ा था, जिसे केंद्र ने हमें बिना बताए हमारे खाते से काट लिया था और भाजपा के नेता ताली बजा रहे थे।’’ उन्होंने पूछा, ‘‘आखिर क्यों 2014, 2019 में 14 में से 12 सांसद देने एवं आज के नौ सांसदों (राजग) के बावजूद आखिर हमें उपेक्षा का शिकार बनाया जा रहा है?’’

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Hemant Soren, criticised, central government, 'neglecting' Jharkhand, Union Budget
OUTLOOK 24 July, 2024
Advertisement