Advertisement
12 September 2022

अमित शाह के मफलर की कीमत 80 हजार रुपये: राहुल गांधी पर बीजेपी के टी-शर्ट वाले बयान को लेकर बोले गहलोत

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोमवार को कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ काफी कामयाब हो रही है और इससे भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता बौखला गए हैं।

अशोक गहलोत ने कहा,‘‘ (भाजपा नेता) एक टी-शर्ट को लेकर बातें कर रहे हैं, इनके चश्मे ढाई-ढाई लाख रुपये के हैं ... इनका मफलर 80000 रुपये का है जो हमारे गृह मंत्री लगाते हैं ... तो इस प्रकार की बातें बोलकर ये लोग क् या चाहते हैं? टी-शर्ट पर राजनीति कर रहे हैं ये लोग।’’

गौरतलब है कि भाजपा, राहुल गांधी द्वारा यात्रा के दौरान कथित तौर पर बरबेरी ब्रांड की महंगी टी शर्ट पहनने को लेकर उन पर निशाना साध रही है, जिसकी कीमत 41,000 रुपये से अधिक बताई जाती है।

Advertisement

गहलोत ने यात्रा के बारे में पूछे जाने पर चुरू में संवाददाताओं से कहा, ‘‘(यात्रा) बहुत कामयाबी के साथ चल रही है। जनता से बहुत शानदार प्रतिक्रिया मिली है। राहुल गांधी जो संदेश जो दे रहे हैं जनता उसे अपना रही है।’’

गहलोत ने कहा,‘‘ प्रधानमंत्री हो या गृह मंत्री … भाजपा के अन्य नेता, सभी भारत जोड़ो यात्रा से बौखलाकर सब काम छोड़कर गांधी पर हमले कर रहे हैं। उनके पास कोई दूसरा काम नहीं है क्या? ये लोग टी-शर्ट पर राजनीति कर रहे हैं।’’

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Home Minister Amit Shah, muffler costs Rs 80 thousand, Congress leader Rahul Gandhi, Rajasthan Chief Minister Ashok Gehlot, BJP, T-shirt, Rahul Gandhi
OUTLOOK 12 September, 2022
Advertisement