Advertisement
25 May 2022

जितिन का कपिल सिब्बल पर कटाक्ष, कहा- ‘प्रसाद’ कैसा है

उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री और भाजपा नेता जितिन प्रसाद ने कपिल सिब्बल के कांग्रेस छोड़ने के बाद उन पर कटाक्ष करते हुए बुधवार को सवाल किया कि ‘सिब्बल जी प्रसाद कैसा है।’

जितिन प्रसाद ने कटाक्ष करते हुए सिब्बल के उस प्रहार का जवाब दिया जो उन्होंने पिछले साल जून में प्रसाद के कांग्रेस छोड़ने और भाजपा में शामिल होने के बाद उन (प्रसाद) पर किया था।

सिब्बल ने पिछले साल 10 जून को प्रसाद पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया था, ‘‘जितिन प्रसाद भाजपा में शामिल हो गए। सवाल यह है कि क्या उन्हें भाजपा से ‘प्रसाद मिलेगा या सिर्फ उप्र चुनावों के लिए उनको शामिल किया गया है? इस तरह के सौदे में अगर विचारधारा मायने नहीं रखती, पाला बदलना आसान है।’’

Advertisement

सिब्बल के कांग्रेस छोड़ने और समाजवादी पार्टी के समर्थन से राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने के बाद जितिन ने उन पर उनके उसी पुराने ट्वीट को लेकर पलटवार किया। उन्होंने सिब्बल के एक साल पुराने ट्वीट को रिट्वीट करते और ‘राज्यसभा’ हैशटैग का इस्तेमाल करते हुए कहा, ‘‘सिब्बल जी, ‘प्रसाद’ है !’’

सिब्बल ने बुधवार को समाजवादी पार्टी के समर्थन से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में राज्यसभा चुनाव के लिए अपना नामांकन दाखिल किया। पर्चा दाखिल करने के बाद सिब्बल ने कहा, "मैंने निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर नामांकन भरा है और मैं अखिलेश जी का धन्यवाद करता हूं कि उन्होंने हमें समर्थन दिया है।"

उन्होंने यह भी कहा कि वह 16 मई को कांग्रेस से इस्तीफा दे चुके हैं और अब वह कांग्रेस के नेता नहीं हैं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Jitin Prasada, Kapil Sibal, former Congress veteran
OUTLOOK 25 May, 2022
Advertisement