Advertisement
03 November 2022

ओवैसी ने मोरबी हादसे को लेकर बीजेपी पर साधा निशाना, कहा- यह हादसा गुजरात में भाजपा के कुशासन का उदाहरण

मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमी (एआईएमआईएम) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने गुरूवार को गुजरात के मोरबी पुल हादसे को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा। उन्होंने इस हादसे के लिए बीजेपी को जिम्मेदार ठहराया।

ओवैसी ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा, “मोरबी में जो कुछ हुआ वह दुर्भाग्यपूर्ण है और गुजरात में भाजपा के कुशासन का उदाहरण देता है।"

एआईएमआईएम प्रमुख ने गुजरात में होने वाले चुनाव में अल्पसंख्यकों, दलितों और आदिवासियों की आवाज
की आवाज उठाने की बाद कही।

Advertisement

ओवैसी ने कहा, “गुजरात में बीजेपी के कुशासन के चलते कोविड के दौरान कई लोगों की जान चली गई। महंगाई है कारोबार प्रभावित हुआ है। हम कोशिश कर रहे हैं कि अल्पसंख्यकों, दलितों और आदिवासियों की आवाज और नेतृत्व हो। हम गुजरात चुनाव के लिए इन मुद्दों को उठाएंगे।”

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Hyderabad, Telangana, Morning Tragedy, Morbi incident, BJP, misgovernance, Gujarat, AIMIM chief Asaduddin Owaisi
OUTLOOK 03 November, 2022
Advertisement