Advertisement
13 May 2018

मैं ‘दलित’ के लिए सीएम पद छोड़ दूंगा: सिद्धारमैया

FILE PHOTO

कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए मतदान हो चुके हैं। अब सबकी नजर जनादेश पर टिकी हुई है। इस बीच मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के कई बयान आ रहे हैं।

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक सिद्धारमैया ने कहा है कि वे दलित के लिए सीएम पद छोड़ने के लिए तैयार हैं।

इससे पहले एक्जिट पोल पर मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने चुटकी लेते हुए इसे मनोरंजक करार दिया। साथ ही उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से अपील की है कि वे दो दिन आराम करें। उन्होंने कार्यकर्ताओं को विश्वास दिलाने का प्रयास किया है कि कांग्रेस ही सत्ता में दोबारा लौट रही है।

Advertisement

सिद्धारमैया ने ट्वीट किया, “एक्जिट पोल अगले दो दिनों के लिए मनोरंजन का साधन है। एक्जिट पोल उस व्‍यक्ति की तरह है जिसे तैरना नहीं आता लेकिन उसे इस बात की तसल्‍ली है कि वह इसमें डूबेगा नहीं, क्‍योंकि उसे नदी की गहराई केवल चार फुट बताकर भ्रमित किया गया है। यह नहीं भूलना चाहिए कि 6+4+2 का औसत भी 4 होता है यानि छह फुट गहराई में आप डूब ही जाएंगे।”

अपने अगले ट्वीट में सिद्धारमैया ने लिखा, “सभी पार्टी कार्यकर्ता, समर्थक और शुभचिंतक, एक्जिट पोल को लेकर चिंतित न हों, सप्ताहांत पर निश्चिंत होकर आराम करें। हम लौट रहे हैं।”

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: I am ready to sacrifice, CM's post, Dalit, reports Tv9 Kannada, Karnataka CM Siddaramaiah
OUTLOOK 13 May, 2018
Advertisement