Advertisement
19 September 2018

वीडियो: केन्द्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो के बिगड़े बोल, कहा- टांग तोड़कर व्हीलचेयर दे सकता हूं

केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो अक्सर विवादों में रहते हैं। अब वे पश्चिम बंगाल के आसनसोल में दिव्यांगों के एक कार्यक्रम में भड़क गए। इस दौरान उन्होंने एक युवक को उसकी टांग तोड़ने की धमकी दे दी। उन्होंने युवक से कहा कि मैं आपकी एक टांग तोड़कर व्हीलचेयर दे सकता हूं। इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

दरअसल, बाबुल सुप्रियो को सामाजिक अधिकारिता शिविर में दिव्यांगों के लिए व्हीलचेयर और अन्य उपकरणों के वितरण के लिए आमंत्रित किया गया था। इस दौरान वो एक शख्स से परेशान हो गये और उन्होंने कहा, 'तुम क्यों चल रहे हो? कृपया बैठ जाओ।'

उन्होंने युवक से कहा, 'क्या हुआ आपको? कोई परेशानी है? मैं आपके एक पैर को तोड़कर व्हीलचेयर दे सकता हूं। इधर आइए।'

Advertisement

उन्होंने अपने सुरक्षाकर्मियों को आदेश भी दे दिया कि अगली बार जब युवक इधर-उधर करे तो उसके पैर तोड़ दीजिए और उसे एक व्हीलचेयर दे दीजिए। उनके इस बयान का वीडियो वायरल हो रहा है।


इससे पहले भी बिगड़े हैं बाबुल के बोल

यह पहली दफा नहीं है जब गायक से नेता बने बाबुल सुप्रियो ने विवादित बयान दिया हो। इससे पहले मार्च महीने में भी उन्होंने आसनसोल का दौरा किया था, जब राज्य में रामनवमी के दौरान सांप्रदायिक हिंसा भड़क गई थी। उस समय भी उन्होंने विवादित बयान देते हुए कहा था कि वह लोगों की खाल उधेड़वा देंगे।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: I can break one of your legs, Union Minister Babul Supriyo, program for differently abled people
OUTLOOK 19 September, 2018
Advertisement