मोदी का राहुल पर तंज, कहा- कांग्रेस को औरंगजेब राज मुबारक हो
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने पार्टी के अध्यक्ष पद के लिए आज नामांकन दाखिल कर दिया। जहां कांग्रेस की ओर से इसे पार्टी और देश के लिए बेहतर करार दिया जा रहा है वहीं भाजपा की ओर से कटाक्ष किया जा रहा है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के धर्मपुर में रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी के अध्यक्ष पद पर नामांकन को लेकर वार किया।
पीएम ने कहा, “कांग्रेस, पार्टी नहीं कुनबा है और हमारे लिए देश बड़ा है। उन्होंने ये भी कहा कि बादशाह को पता होता है कि उसकी औलाद को ही तख्त मिलेगा।” मोदी ने ये भी कहा कि औरंगजेब राज उन्हें मुबारक हो।
I congratulate the Congress on their 'Aurangzeb Raj.' For us, the well being of the people matters and 125 crore Indians are our high command: PM Modi pic.twitter.com/GSobcJT20X
— ANI (@ANI) 4 December 2017
पीएम मोदी ने कहा कि जहांगीर की जगह जब शाहजहां आए, क्या तब कोई चुनाव हुआ था? जब शाहजहां की जगह औरंगजेब आए, तब कोई चुनाव हुआ था? ये तो पहले से ही पता था कि जो बादशाह है, उसकी औलाद को ही सत्ता मिलेगी।
Mani Shankar Aiyar said that 'did elections happen during Mughal rule? After Jehangir, Shahjahan came, was any election held? After Shahjahan it was understood Aurangzeb will be the leader'. So Congress accepts its a family party? We don't want this Aurangzeb rule: PM Modi pic.twitter.com/8gF08GiSRI
— ANI (@ANI) 4 December 2017
राहुल गांधी ने जब नामांकन भरा तो उसी दौरान कांग्रेस के नेता मणिशंकर अय्यर ने राहुल के बचाव में बयान दिया था, जिसे पीएम मोदी ने गुजरात में रैली के मंच से पढ़ा।
मोदी ने कहा, “मणि शंकर अय्यर ने कहा कि “क्या मुगल शासन के दौरान चुनाव हुए थे? जहांगीर के बाद शाहजहां आए, क्या कोई चुनाव हुआ था? शाहजहां के बाद यह तय समझा जाता था कि औरंगजेब ही नेता होगा।”
मोदी ने कहा कि कांग्रेस के नेता खुद मानते हैं कि ये पार्टी नहीं, ये कुनबा है।
Mani Shankar Aiyar said that 'did elections happen during Mughal rule? After Jehangir, Shahjahan came, was any election held? After Shahjahan it was understood Aurangzeb will be the leader'. So Congress accepts its a family party? We don't want this Aurangzeb rule: PM Modi pic.twitter.com/8gF08GiSRI
— ANI (@ANI) 4 December 2017
इधर मणि शंकर अय्यर का कहना है कि दोनों की तुलना न करें, मुगल शासन के दौरान यह समझा जाता था कि जहांगीर के बाद शाहजहां नेता होंगे, लेकिन यहां कोई भी राहुल गांधी के खिलाफ लड़ने के लिए स्वतंत्र है, इसकी पूरी तरह से लोकतांत्रिक प्रक्रिया है।
Don't compare both, during Mughal rule it was understood that after Jehangir, Shahjahan will be the leader but here anyone is free to contest against Rahul Gandhi, its a totally democratic process: Mani Shankar Aiyar,Congress pic.twitter.com/Qugs6rGhz3
— ANI (@ANI) 4 December 2017