Advertisement
10 May 2024

मैं लिखकर देता हूं उत्तर प्रदेश में INDIA गठबंधन का तूफान आने वाला है: कन्नौज में बोले राहुल गांधी

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शुक्रवार को दावा किया कि उत्तर प्रदेश में 'इंडिया' गठबंधन का तूफान आ रहा है। राहुल गांधी ने कहा, मैं आपको लिखकर देता हूं कि उत्तर प्रदेश में INDIA गठबंधन का तूफान आने वाला है।

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कन्नौज में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, "INDIA गठबंधन और अखिलेश यादव की यहां जीत होगी। मैं आपको लिखकर देता हूं कि उत्तर प्रदेश में INDIA गठबंधन का तूफान आने वाला है।आप लिखकर ले लें कि भाजपा की सबसे बड़ी हार उत्तर प्रदेश में होने वाली है क्योंकि देश को राह उत्तर प्रदेश दिखाता है... जनता ने अब परिवर्तन का मन बना लिया है..."।

राहुल गांधी ने कहा कि कहा, "10 साल नरेंद्र मोदी ने अडानी-अंबानी का नाम नहीं लिया लेकिन अब उन्होंने अपने दो मित्रों का नाम ले लिया... उन्हें ये भी मालूम है कि अडानी कौनसे टेम्पो में और कैसे पैसा भेजते हैं, लगता है टेम्पो वाला अनुभव प्रधानमंत्री का निजी अनुभव है..."।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: India Alliance, Uttar Pradesh, Rahul Gandhi, Kannauj
OUTLOOK 10 May, 2024
Advertisement