सभी दलों से पीएम मोदी की अपील- ‘बजट सत्र में ट्रिपल तलाक बिल पास करें’
आज से बजट सत्र शुरू हो गया है। यह सत्र एनडीए सरकार के लिए कई मायनों में अहम है। एक तो 2019 के आम चुनाव से पहले राजग सरकार का अंतिम पूर्ण बजट होगा। वहीं शीतकालीन सत्र के दौरान तीन तलाक के खिलाफ अटके विधेयक को पास कराने के लिए भी यह सत्र महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
बजट सत्र शुरू होने से पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सभी राजनीतिक दलों से अपील की है। उन्होंने कहा, “मैं सभी राजनीतिक दलों से अनुरोध करता हूं कि संसद के इस बजट सत्र में ट्रिपल तलाक बिल पास करें।”
I request all political parties to make Triple Talaq Bill pass in this Budget session of the Parliament: PM Narendra Modi pic.twitter.com/FoU2apJRsv
— ANI (@ANI) January 29, 2018
बता दें कि तीन तलाक के खिलाफ बिल लोकसभा में आसानी से पास हो जाने के बाद सरकार को उम्मीद थी कि वह कांग्रेस के सहयोग से इसे राज्यसभा में भी पास करवा लेगी। कांग्रेस की ओर से संकेत भी कुछ इसी प्रकार के मिले थे, लेकिन राज्यसभा में मुख्य विपक्षी दल ने अपना रुख बदल लिया और यही सरकार के लिए बड़ी मुश्किल बन गया है। यही वजह है कि बीजेपी अब कांग्रेस सहित अन्य विपक्षी दलों से बिल पास कराने के लिए गुहार लगा रही है।