Advertisement
17 November 2023

भाजपा की सरकार आई तो कांग्रेस की सारी योजनाएं बंद कर देगी: राहुल गांधी का आरोप

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बृहस्पतिवार को कहा कि अगर राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी तो वह मौजूदा कांग्रेस सरकार द्वारा चलायी जा रही सभी कल्याणकारी योजनाओं को बंद कर देगी और अरबपतियों की मदद करेगी।

कांग्रेस नेता ने जातिगत जनगणना को क्रांतिकारी फैसला बताते हुए कहा कि राज्य में कांग्रेस की सरकार बनते ही जातिगत सर्वे करवाया जाएगा और केंद्र में भी कांग्रेस की सरकार बनने पर जातिगत जनगणना कराई जाएगी।

राहुल ने बृहस्पतिवार को राजस्थान के तारानगर (चूरू), नोहर (हनुमानगढ़) व सादुलशहर (गंगानगर) में चुनावी रैलियों को संबोधित किया। इन रैलियों में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व मुख्यमंत्री सचिन पायलट भी उनके साथ नजर आए और एकजुटता का संदेश देने की कोशिश की।

Advertisement

राहुल ने अपने भाषण राजस्थान सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं तथा जातिगत जनगणना पर केंद्रित रखा। उन्होंने पार्टी के प्रत्याशियों को जिताने की अपील करते हुए मतदाताओं को आगाह किया कि अगर राज्य में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी तो वह मौजूदा कांग्रेस सरकार की सभी महत्वाकांक्षी योजनाओं को बंद कर देगी।

सादुलशहर में उन्होंने कहा, ‘‘राजस्थान में गरीबों की सरकार बनाइए। हम जो भी योजना लाए हैं… स्वास्थ्य की योजना हो, महिलाओं को पैसा देने की योजना हो… ये सारी की सारी योजनाएं, भाजपा सत्ता में आई, तो बंद कर देगी। हम आपके लिए ओपीएस यानी पुरानी पेंशन योजना लाए… भाजपा ने रद्द कर दिया। राजस्थान में सरकारी अधिकारी हमारे पास आए तो उनको पुरानी पेंशन योजना बहाल कर दी। आप याद रखिए कि अगर भाजपा की सरकार आई तो आपकी पुरानी पेंशन योजना हवा में उड़ जाएगी।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हम गरीबों की सरकार चलाते हैं। अभी तो यह शुरुआत है …राजस्थान पहला कदम है। दिल्ली में सरकार आएगी तो देखना गरीबों के लिए कांग्रेस पार्टी क्या क्या करती है।’’

जातिगत सर्वे को ऐतिहासिक फैसला बताते हुए उन्होंने कहा, ‘‘राजस्थान में सरकार बनते ही जातिगत सर्वेक्षण करवाया जाएगा। देश में कांग्रेस की सरकार आएगी तो पूरे देश में जातिगत जनगणना होगी… कांग्रेस पार्टी की गारंटी है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कुछ भी बोलें .. हम जातिगत जनगणना करके दिखा देंगे। यह एक क्रांतिकारी, ऐतिहासिक निर्णय है। जैसे श्वेत व हरित क्रांति से देश बदल गया, वैसे ही जातिगत जनगणना के बाद दूध का दूध पानी का पानी हो जाएगा और देश बदल जाएगा।’’

 

इस मुद्दे को लेकर प्रधानमंत्री पर कटाक्ष करते हुए राहुल ने कहा, ‘‘मोदी ने एक भाषण में कहा कि हिंदुस्तान में सिर्फ एक जाति है और वह है सिर्फ गरीब। अच्छा…. जब आप चुनाव लड़ रहे थे तो आप बन गए ओबीसी… और जब ओबीसी की जाति जनगणना करवाने की बात आई तो हिंदुस्तान में सिर्फ एक जाति है गरीब?’’

इससे पहले तारानगर में भी उन्होंने कहा, ‘‘राज्य में भाजपा की सरकार आएगी तो जो भी हमने आपके लिए किया है… चाहे वह पेंशन योजना हो, चाहे वह स्वास्थ्य योजना हो, चाहे वह पांच सौ रुपए में गैस सिलेंडर हो, चाहे वह महिलाओं को 10,000 रुपए देने की बात हो … भाजपा सब खत्म कर देगी और एक बार फिर अरबपतियों की मदद करना शुरू कर देगी।’’

राहुल गांधी ने आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को भारी बहुमत से जिताने की अपील करते हुए कहा ‘‘जो काम हमने जनता के लिए शुरू किया है, उसे सत्ता में आने पर दोगुनी रफ्तार से करेंगे।’’

उन्होंने कहा, ‘‘कांग्रेस को आपने वोट दिया तो गरीबों को फायदा होगा, किसानों का फायदा होगा, किसानों का कर्जा माफ होगा, किसानों की मदद होगी, छोटे व्यापारियों का फायदा होगा। यह आपको निर्णय करना है। आप अडाणी की सरकार चाहते हो या किसानों मजदूरों और युवाओं की सरकार चाहते हो?…अडाणी की सरकार कोई नहीं चाहता।’’

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा ‘मोदी की गारंटी’ वाक्य का इस्तेमाल किए जाने पर कटाक्ष करते हुए कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘नरेन्द्र मोदी जी कहते हैं मोदी की गारंटी … मोदी की गारंटी का मतलब… अडाणी की गारंटी। कांग्रेस का मतलब किसानों, मजदूरों, युवाओं की सरकार… यह फर्क है। आपको निर्णय करना है।’’

पार्टी के उम्मीदवारों को जिताने की अपील करते हुए कांग्रेस नेता ने कहा,‘‘कांग्रेस पार्टी को भारी बहुमत से चुनाव जिताइए और जो काम हमने आपके लिए शुरू किए हैं उसे और तेजी से, दोगुने रफ्तार से हम आपके लिए करेंगे।’’

वहीं नोहर में उन्होंने कहा, ‘‘मोदी सरकार ने हिंदुस्तान के युवाओं को बेरोजगार कर दिया है। हर युवा कहता है कि मैं काम करना चाहता हूं, देश को बनाना चाहता हूं, मगर देश में नरेन्द्र मोदी की नीतियों ने हिंदुस्तान के युवाओं की शक्ति को नष्ट कर दिया है।’’

राज्य में विधानसभा चुनाव के लिए 25 नवंबर को मतदान होना है। प्रचार अभियान जोर पकड़ने के साथ ही पार्टी ने संगठन स्तर पर एकजुटता, विशेषकर मुख्यमंत्री गहलोत व पूर्व उपमुख्यमंत्री पायलट में ‘एकजुटता’ दिखाने की कोशिश की है। सुबह जयपुर हवाई अड्डे पर राहुल की अगवानी के लिए ये दोनों नेता और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा मौजूद थे।

जयपुर हवाई अड्डे पर भी राहुल ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘एक साथ नजर ही नहीं आ रहे, एक साथ हैं, एक साथ रहेंगे। कांग्रेस पार्टी यहां स्वीप करके चुनाव जीतेगी।’’

बाद में एक रैली के समापन में जब नेताओं ने हाथ खड़े किए तो राहुल ने गहलोत और पायलट के हाथ मिलवाए और सभी नेता हंसते हुए नजर आए। इसका फोटो शेयर करते हुए गहलोत ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘ राजस्थान की खुशहाली की ओर उठे हाथ, ईमानदारी, एकता, धैर्य की गारंटी है साथ।’’

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: BJP government, Congress, Rahul Gandhi, Congress Scheme
OUTLOOK 17 November, 2023
Advertisement