Advertisement
09 December 2016

नोटबंदी पर संसद में बोलने से रोका जा रहा, बोलूंगा तो भूकंप आ जाएगा : राहुल

google

भाजपा ने राहुल के इस बयान पर तंज कसते हुए कहा है कि जो पिछले साठ सालों से घोटाले कर रहे थे, वो आज भूकंप की बात कर रहे हैं।

नोटबंदी का देशभर में कांग्रेस ने सबसे ज्यादा विरोध किया है। संसद के शीतकालीन सत्र अब खत्म होने पर है। ऐसे में नोटबंदी को लेकर सरकार पर हमला तेज हो गया है। यहां तक बार बार संसद की कार्यवाही स्थगित हो रही है। विपक्ष चाहता है कि इस मुद्दे पर बहस होने के बाद वोट किया जाए जिसे सरकार स्वीकार नहीं कर रही है। 

हालांकि शुक्रवार को सुबह विपक्ष ने अपनी पिछली मांग को किनारे रखा जिसमें वह ज़ोर दे रही थी कि बहस के बाद वोट किया जाए। अब 'नो रूल' चर्चा को स्वीकार किया गया है जिसके तहत लोकसभा अध्‍ययक्ष सुमित्रा महाजन यह तय करेंगी कि निर्बाध चल रही चर्चा के बाद वोट करवाया जाए या नहीं।

Advertisement

संसद में कई विधेयक नोटबंदी पर हंगामे की वजह से अधर में लटके हुए हैं। जीएसटी भी ऐसा ही एक मामला है, सरकार इसे अप्रैल से शुरू करना चाहती है जिसके लिए कई प्रस्तावों को संसद के इस सत्र में मंजूरी की जरूरत है। लेकिन नोटबंदी के फैसले के बाद विपक्ष विधेयकों पर रुखापन बना ली है। कुछ राजनीतिक दल तो भारत के सबसे बड़े टैक्स सुधार माने जाने वाले जीएसटी से हाथ खींचने पर विचार कर रहे हैं।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: नोटबंदी, राहुल गांधी, कांग्रेस उपाध्‍यक्ष, पीएम मोदी, केंद्र सरकार, pm modi, note ban, rahul gandhi, congress government
OUTLOOK 09 December, 2016
Advertisement