Advertisement
11 November 2024

700 करोड़ रुपये की उगाही के आरोप को मोदी साबित कर दें तो राजनीति से संन्यास ले लूंगा: सिद्धारमैया

कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कहा है कि यदि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी यह साबित कर दें कि कांग्रेस सरकार ने चुनावी राज्यों के लिए 700 करोड़ रुपये की उगाही की है तो वह राजनीति से संन्यास ले लेंगे। उन्होंने मोदी को यह चुनौती भी दी कि यदि वह महाराष्ट्र के अकोला में लगाये गए अपने आरोपों को साबित नहीं कर पाते हैं तो उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए।

सिद्धारमैया ने रविवार रात हावेरी जिले के शिग्गांव में एक चुनावी जनसभा में कहा, ‘‘ मैं इस बात से हैरान हूं कि इस देश के प्रधानमंत्री इतना झूठ बोल रहे हैं। महाराष्ट्र में किसी स्थान पर चुनाव प्रचार करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि कर्नाटक में कांग्रेस ने महाराष्ट्र, झारखंड में भेजने और उपचुनावों पर खर्च करने के लिए आबकारी विभाग के जरिए 700 करोड़ रुपये की उगाही की है।’’

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘ आज मैं नरेन्द्र मोदी को चुनौती देता हूं कि यदि आप इन आरोपों को साबित कर देते हैं तो मैं राजनीति से संन्यास ले लूंगा। यदि आप नहीं साबित कर पाते हैं तो आपको संन्यास ले लेना चाहिए।’’

Advertisement

उन्होंने कहा कि जब प्रधानमंत्री इस तरह के आरोप लगाते हैं तो यह सच्चाई के करीब होना चाहिए, लेकिन ये दावे उससे कोसों दूर हैं। उन्होंने कहा कि देश ने आजादी के बाद के इतिहास में ऐसा प्रधानमंत्री नहीं देखा जो इतना झूठ बोलता हो।

महाराष्ट्र के अकोला में प्रधानमंत्री ने कहा था, ‘‘ महाराष्ट्र में चुनाव के नाम पर कर्नाटक में वसूली दोगुनी हो गई है। महाराष्ट्र में जो चुनाव हो रहे हैं उसके नाम पर कर्नाटक और महाराष्ट्र में वसूली हो रही है। आरोप है कि कर्नाटक में इन लोगों (कांग्रेस) ने शराब की दुकानों से 700 करोड़ रुपये की वसूली की है।’’

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: PM Narendra Modi, allegation of extortion, Rs 700 crore, Politics, Siddaramaiah
OUTLOOK 11 November, 2024
Advertisement