Advertisement
05 May 2018

येदियुरप्पा का विवादित बयान, 'वोट न देने वालों के हाथ पैर बांधकर पोलिंग बूथ तक लाएं'

ANI

 कर्नाटक विधानसभा चुनाव 12 मई को होने जा रहा है। राज्य में सत्ताधारी कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी का चुनावी अभियान अपने चरम पर है। भाजपा के सीएम पद के उम्मीदवार येदियुरप्पा ने विवादित बयान दिया है, 'अब आराम मत करो। अगर आपको लगता है कि कोई वोट नहीं कर रहा है, तो उनके घर जाइए, उनके हांथों और पैरों को बांध दीजिए और उन्हें महंतेश डोड्डागौदर (कित्तूर से भाजपा उम्मीदवार) के पक्ष में वोट डालने के लिए लेकर आइए।'

माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार येदियुरप्पा के इस तरह के विवादास्पद बयान से चुनाव में भाजपा को नुकसान पहुंच सकता है। येदियुरप्पा ने लोगों के अधिकारों के हनन करने जैसा बयान दिया है।

गौरतलब है कि 224 विधानसभा सीट वाली कर्नाटक में 12 मई को चुनाव होने हैं और नतीजे 15 मई को घोषित किए जाएंगे। राज्य में सत्ताधारी कांग्रेस सरकार बचाने को लेकर तैयारियों में लगी हुई है। वहीं भाजपा राज्य में सत्ता हासिल कर दक्षिण की राजनीति में अपनी पैठ मजबूत करने की कोशिश कर रही है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: yeddyurappa, tie, leg and hand, disputed, statement, BJP
OUTLOOK 05 May, 2018
Advertisement